राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर के व्यापारी मनाएंगे पॉलीथीन मुक्त 'दीवाली' का त्योहार - अलवर पॉलीथीन न्यूज

सरकार द्वारा पॉलीथीन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के बाद अलवर के संयुक्त व्यापार महासंघ ने एक नई पहल की है. व्यापार महासंघ ने शहर भर के व्यापारियों को पॉलीथीन का उपयोग न करने की शपथ दिलाई. साथ ही पॉलीथीन मुक्त दीवाली मनाने का फैसला लिया.

Alwar Diwali News, अलवर न्यूज

By

Published : Oct 22, 2019, 6:55 PM IST

अलवर.देश भर में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने पॉलीथिन के उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगाई है. इसके बाद से लगातार लोग सरकार के इस कदम का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं. जिले के कई बाजार पॉलीथीन के उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगा चुके हैं.

अलवर के व्यापारी मनाएंगे पॉलीथीन मुक्त दीवाली

पॉलीथीन पर रोक लगने के बाद अलवर के बाजारों ने विशेष पहल की है. संयुक्त व्यापार महासंघ की तरफ से दीवाली के मौके पर बाजारों को सजाने के साथ ही इस बार पॉलीथीन मुक्त दीवाली मनाने का फैसला लिया गया है. इसके तहत अलवर के सभी व्यापारियों को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलवाई गई है.

पढ़ेंः राजस्थान उपचुनाव: शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, मंडावा में 69.62 फीसदी और खींवसर में 62.61 प्रतिशत हुआ मतदान

संयुक्त व्यापार महासंघ के जिला अध्यक्ष राज कुमार गोयल ने बताया कि पॉलिथीन के उपयोग से लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है. मवेशी घास-फूस के साथ पॉलीथीन खा जाते हैं, जिसकी वजह से कभी-कभी उनकी मौत भी हो जाती है. इसलिए इस बार अलवर के व्यापारियों ने पॉलीथीन मुक्त दीवाली मनाने का फैसला लिया है.

दीवाली के मौके पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने में पॉलीथीन का उपयोग करते हैं. शहर में छोटी-बड़ी करीब 12 हजार के आसपास दुकानें हैं. जो व्यापार संगठनों के माध्यम से जुड़ी हुई हैं. इन सभी व्यापारियों को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details