राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएए के समर्थन में अलवर के व्यापारी, कहा- कानून से किसी को खतरा नहीं - अलवर न्यूज

अलवर के व्यापारियों ने सीएए का विरोध करने वालों के खिलाफ हमला बोल दिया है. व्यापारियों ने कहा कि केंद्र सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. इस कानून से किसी भी समाज के किसी भी व्यक्ति को कोई खतरा नहीं है. व्यापारियों ने कहा कि पैसे के बल पर लोगों को बैठा कर प्रदर्शन किया जा रहा है.

अलवर न्यूज, alwar news
सीएए के सर्मथन में उतरे अलवर के व्यापारी

By

Published : Jan 18, 2020, 3:42 AM IST

अलवर.सीएए के विरोध में देशभर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. कई दिनों तक देशभर में हंगामा और आगजनी जैसी घटनाएं भी देखने को मिली है. ऐसे में अलवर के व्यापारी केंद्र सरकार के समर्थन में उतर आए हैं. व्यापारियों ने कहा केंद्र सरकार को बदनाम करने की साजिश चल रही है. इस कानून से किसी भी समाज के किसी भी व्यक्ति को कोई खतरा नहीं है.

सीएए के सर्मथन में उतरे अलवर के व्यापारी

व्यापारियों ने कहा कि यह कानून बांग्लादेश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में रहने वाले हिंदू अल्पसंख्यक को नागरिकता देने के लिए हैं. उन देशों में हिंदू, सिख, ईसाई, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म के लोगों पर अत्याचार होते हैं, आए दिन नई घटना सामने आती है. ऐसे में यह लोग किसी तरह से भारत आ जाते हैं. लेकिन, यहां उनको सालों तक नागरिकता नहीं मिलती है. इसलिए किसी सरकार की तरफ से इन लोगों को नागरिकता देने के नियम में बदलाव किया है.

यह भी पढ़ें- अजमेरः अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एकजुट हुए जागरूक नागरिक, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

व्यापारी और कारोबारी हिमांशु महावर ने कहा कि पैसे के बल पर धरने और प्रदर्शन कराए जा रहे हैं. लोगों को उन में बैठाया जा रहा है, जिस तरह से कश्मीर में पत्थरबाजों को पत्थरबाजी के लिए पैसे मिलते थे. उसी तरह से केंद्र सरकार को बदनाम करने के लिए पैसे के बल पर देशभर में या खेल चल रहा है.

सीएए वके समर्थन में भर्तहरि विचार मंच की तरफ से 19 जनवरी को एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया जा रहा है. इसमें हजारों की संख्या में लोगों को सीएए के फायदे और इस कानून के बारे में जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details