अलवर.सीएए के विरोध में देशभर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. कई दिनों तक देशभर में हंगामा और आगजनी जैसी घटनाएं भी देखने को मिली है. ऐसे में अलवर के व्यापारी केंद्र सरकार के समर्थन में उतर आए हैं. व्यापारियों ने कहा केंद्र सरकार को बदनाम करने की साजिश चल रही है. इस कानून से किसी भी समाज के किसी भी व्यक्ति को कोई खतरा नहीं है.
व्यापारियों ने कहा कि यह कानून बांग्लादेश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में रहने वाले हिंदू अल्पसंख्यक को नागरिकता देने के लिए हैं. उन देशों में हिंदू, सिख, ईसाई, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म के लोगों पर अत्याचार होते हैं, आए दिन नई घटना सामने आती है. ऐसे में यह लोग किसी तरह से भारत आ जाते हैं. लेकिन, यहां उनको सालों तक नागरिकता नहीं मिलती है. इसलिए किसी सरकार की तरफ से इन लोगों को नागरिकता देने के नियम में बदलाव किया है.