अलवर. दिवाली के लिए बाजार सज चुके हैं. लंबे समय बाद बाजार में लोगों की भीड़ भी नजर आने लगी है. इससे व्यापारी और दुकानदार खासे खुश हैं. दिवाली से पहले धनतेरस के दिन चांदी और बर्तनों की खरीदारी होती है. इसलिए इस बार विशेष डिजाइनर सिक्के, गणेश जी लक्ष्मी जी की मूर्ति, गिफ्ट आइटम उपलब्ध है.
इस बार चांदी के सिक्के पर अलवर के होप सर्कस की फोटो भी प्रिंट हुई है. इसको लोग खासा पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही बर्तनों की डिमांड भी खासी रहती है. इसलिए बर्तन व्यापारियों को भी दिवाली से खासी उम्मीदें हैं. कोरोना के चलते 6 माह तक पूरा देश लॉकडाउन रहा. अक्टूबर माह से आम जनजीवन पटरी पर लौटी. उसके बाद बाजार में दिवाली की तैयारी होने लगी.
वहीं, दिवाली में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में बाजार दिवाली के लिए पूरी तरीके से सज चुके है. दिवाली से पहले धनतेरस व अक्षय तृतीया पर चांदी के सिक्के बर्तन लक्ष्मी जी गणेश जी की मूर्ति और अन्य चांदी के सामान खरीदने की खास परंपरा है. लोग जमकर खरीदारी करते हैं. व्यापारी को भी इस बार दिवाली से खासी उम्मीदें हैं. क्योंकि कोरोना के दौरान व्यापार और व्यापारी को खासा नुकसान हुआ. ऐसे में लोगों की हलचल और आवाजाही से व्यापार उठने लगा है.
व्यापारियों की मानें तो सोने चांदी के दाम बीते दिनों की तुलना में बढ़े हैं, लेकिन उसके बाद भी लोग खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा शादी के सीजन की खरीदारी भी लोगों ने शुरू कर दी है. क्योंकि दिवाली के कुछ दिनों बाद शादियां शुरू होती है. ऐसे में व्यापारी खासा खुश है.
इस बार चांदी के सिक्के, बैंकॉक की मूर्ति अलवर लोकाशा पसंद कर रहे हैं. अलवर के होप सर्कस की बनी हुई फोटो वाले सिक्के लोग खासे पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा डिजाइनर मीनाकारी के काम, सोने में कुंदन का वर्क सहित अन्य चीजें भी लोगों को लुभा रही है. सभी दुकानों पर इन दिनों लोगों की भीड़ नजर आ रही है. ऐसे में दुकानदार खान से खुश हैं.