बानसूर (अलवर). सभी रहने वाले नांगलेडी गांव के थे और हादसा नारायणपुर रोड स्थित कालाखाना स्टैंड (Road Accident in Bansur) पर हुआ. एक ही परिवार के लोग इस हादसे के शिकार हो गए. इस हादसे में एक महिला की मौत हो (Women Died in Bansur) गई. जबकि 18 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए बानसूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को चिकित्सकों ने जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली रेफर किया है.
इन घायलों को किया गया रेफर: चिकित्सकों ने कौशल्या देवी, सोनू, रोहित, उगंता, लाली देवी, बालूराम ,कमलेश देवी, दया देवी को रेफर किया है. इस हादसे में 6 बच्चों को भी चोट आई हैं. सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची. बानसूर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी, बानसूर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा, थाना अधिकारी राजकुमार राजौर और तहसीलदार चंद्रमोहन मीणा बानसूर सीएचसी अस्पताल पहुंचे घायलों का हालचाल जाना.