राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Road Accident in Bansur: यात्रियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक महिला की मौत 18 घायल - सड़क हादसे में एक महिला की मौत

अलवर जिले बानसूर के नारायणपुर रोड स्थित कालाखाना स्टैंड के पास यात्रियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट (Road Accident in Bansur) गई. जिससे एक ही परिवार के 18 लोग घायल हो गए. जबकि एक महिला की मौत हो गई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Road Accident in Bansur
अस्पताल में स्थिति का जायदा लेते

By

Published : Oct 2, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 2:33 PM IST

बानसूर (अलवर). सभी रहने वाले नांगलेडी गांव के थे और हादसा नारायणपुर रोड स्थित कालाखाना स्टैंड (Road Accident in Bansur) पर हुआ. एक ही परिवार के लोग इस हादसे के शिकार हो गए. इस हादसे में एक महिला की मौत हो (Women Died in Bansur) गई. जबकि 18 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए बानसूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को चिकित्सकों ने जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली रेफर किया है.

इन घायलों को किया गया रेफर: चिकित्सकों ने कौशल्या देवी, सोनू, रोहित, उगंता, लाली देवी, बालूराम ,कमलेश देवी, दया देवी को रेफर किया है. इस हादसे में 6 बच्चों को भी चोट आई हैं. सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची. बानसूर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी, बानसूर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा, थाना अधिकारी राजकुमार राजौर और तहसीलदार चंद्रमोहन मीणा बानसूर सीएचसी अस्पताल पहुंचे घायलों का हालचाल जाना.

हेड कांस्टेबल गिरिराज का बयान

पढ़ें:अलवर में अलग-अलग हादसों में दो की मौत, चार लोग है घायल

असंतुलित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी: पुलिस ने बताया कि नवरात्रि के अवसर पर धानका समाज के एक ही परिवार के लोग कोटपूतली के पास सरूंड देवी माता के मंदिर धोक जा रहे थे. बानसूर से पहले ही नारायणपुर रोड पर काला खाना के पास ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने से ट्रॉली पलट गई. जिससे ट्राली में सवार 18 लोग घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों की सौंप दिया. पुलिस ने बताया मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 2, 2022, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details