अलवर. शहर के सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धीवर की ढाणी में एक अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. युवक खेत पर से काम कर के लौट रहे थे तभी अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आसपास के लोगों ने सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. घायल युवका का इलाज जारी है.
वहीं, पुलिस ने मृत युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है. अलवर शहर के सदर थाने के एएसआई होशियार सिंह ने बताया कि मृतक दुली चंद निवासी धीवर की ढाणी सिलीसेढ़ का रहने वाला था. वह अपने खेत पर से काम करके अपने साथी बाबूलाल के साथ बाइक से गांव जा रहा था. अचानक सामने से तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दुलीचंद की मौत हो गई और उसका साथी बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गया.