अलवर. उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना के बाद एनसीआरबी की तरफ से देश में क्राइम के आंकड़े जारी किए गए हैं. इसमें राजस्थान के चौंकाने वाली आंकड़े सामने आए हैं. लगातार विपक्ष राजस्थान सरकार को घेरने में लगा है. राजस्थान में बढ़ते क्राइम के ग्राफ पर चिंता जताई जा रही है. हाल ही में करौली में एक मंदिर के पुजारी को जिंदा जला दिया गया. इस पर प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्य आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्तर प्रदेश से राजस्थान को नहीं जोड़ा जाए.
टीकाराम जूली ने कहा कि राजस्थान को उत्तर प्रदेश से ना जोड़ें अलवर से पूरे प्रदेश में लगातार क्राइम बढ़ रहा है. आए दिन हत्या लूट, रेप और गैंगरेप सहित कई घटनाएं हो रही है. उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना के बाद से लगातार देश में राजनीति गर्म हो रही है. कांग्रेस उत्तर प्रदेश की घटना को लेकर भाजपा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरने में लगी है. भाजपा की तरफ से राजस्थान में बढ़ते क्राइम के ग्राफ को लेकर कांग्रेस और गहलोत सरकार को घेरा जा रहा है. इसी दौरान राजस्थान में गैंगरेप, रेप और हत्या के नए मामले सामने आ रहे हैं. अलवर, बारा, जयपुर सहित राजस्थान के सभी हिस्सों में ताबड़तोड़ घटनाएं हो रही हैं.
हाल ही में करौली जिले में एक गरीब पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया. इस घटना ने एक बार फिर से राजस्थान को पूरे देश में शर्मसार किया है. इस घटना के बाद से लगातार भाजपा राहुल गांधी और कांग्रेस को घेरने में लगी है. भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी जब हाथरस जा सकते हैं. तो करौली भी आ सकते हैं. किरोडी लाल मीणा के नेतृत्व में सर्व समाज की तरफ से करौली में धरने का आयोजन किया गया. लगातार यह मुद्दा राजनीतिक मुद्दा बना हुआ है. इन सबके बीच प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि राजस्थान को उत्तर प्रदेश से ना जोड़ा जाए. राजस्थान में प्रशासन और सरकार गंभीर है. इसका ताजा उदाहरण थानागाजी घटना है. जिस तरह से थानागाजी की घटना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उसको सख्त सजा दिलवाई गई. इसके अलावा सभी घटनाओं में पुलिस प्रशासन की तरफ से तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार किया जाता है.
यह भी पढ़ें-मोदी सरकार तीन कृषि कानूनों से किसान को खत्म करने जा रही हैः गोविंद सिंह डोटासरा
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार पूरा मामला दबाने में लगी हुई थी. नेता मीडिया कर्मियों से वहां मारपीट और धक्का-मुक्की की गई. उत्तर प्रदेश में सरकार पूरी तरह से फेल है. जूली ने कहा कि राजस्थान में सरकार आरोपियों के खिलाफ गंभीर है. सरकार की तरफ से गलती करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है और सख्त कदम उठाए जाते हैं. राजस्थान में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है. महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में भाजपा और विपक्ष लगातार गहलोत सरकार को घेरने में लगी हुई है. वहीं बीते दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की अगर कोई नेता राजस्थान में आकर पीड़ित से मिलना चाहता है, वो मिल सकता है. सरकार प्रत्येक पीड़ित के साथ है. सरकार की तरफ से पूरा न्याय दिलवाने का प्रयास किया जाता है.