राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अच्छी खबर : सरिस्का में दो शावकों के साथ नजर आई बाघिन, एक साथ भोजन करते दिखे तेंदुआ व जरख

अलवर के सरिस्का से खुशखबरी आई है. बाघिन ST-14 दो शावकों के साथ नजर आई है. कुछ समय पहले बाघिन एसटी-14 एक शावक के साथ नजर आई थी, लेकिन 15 दिसंबर को कैमरा में बाघिन एसटी-14 की यह फोटो कैद हुई है. इसकी जानकारी मिलते ही वन प्रेमियों में खुशी की लहर है.

Tigress ST14 in Sariska, Wildlife in Sariska
सरिस्का में दो शावकों के साथ नजर आई बाघिन

By

Published : Dec 15, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 7:02 PM IST

अलवर. शिकार के लिए बदनाम सरिस्का लगातार वन्यजीवों से गुलजार होने लगा है. सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़ रहा है. एक बार फिर से सरिस्का से अच्छी खबर आई है. बाघिन एसटी14 दो शावकों के साथ दिखाई दी है. सरिस्का में बाघ व शावकों की मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए कैमरे में 15 दिसंबर को बाघिन एसटी-14 दो शावकों के साथ कैद हुई है.

एक दिसंबर को बाघिन एसटी-14 एक शावक के साथ नजर आई थी. जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री व वन मंत्री ने इस खबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. सरिस्का के अधिकारियों ने बताया कि सुकोला, नलदी, चोपड़ा व डावली में लगाता बाघिन अपने शावकों के साथ विचरण कर रही है. वहां लगे कैमरों में उसके 2 शावक नजर आए हैं.

पढ़ें-अलवर : सेटेलाइट अस्पताल में हुई MRS की बैठक...लिए गए कई अहम फैसले

इसके अलावा कुछ दिन पहले सरिस्का में तेंदुआ व जरख एक साथ भोजन करते हुए दिखाई दिए थे. ऐसा कम देखने को मिलता है, जब तेंदुआ व जरख एक साथ शिकार करके भोजन कर रहे हों, क्योंकि आमतौर पर तेंदुआ अपना शिकार किसी के साथ बांटता नहीं है. शिकार करने के बाद अपना शिकार पेड़ पर ले जाता है, लेकिन सरिस्का के कैमरे में कैद हुई यह तस्वीर लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है.

एक साथ भोजन करते दिखे तेंदुआ व जरख

सरिस्का में यह अनूठी पहल की जानकारी देते हुए सरिस्का के अधिकारियों ने कहा कि फॉरेस्ट हार्मनी का अनूठा उदाहरण देखने को मिला है. सरिस्का के कैमरे में कैद हुई यह फोटो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आने वाला समय सरिस्का के लिए खासा बेहतर समझा जा रहा है. दूसरी तरफ सरिस्का में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है.

सरिस्का के लिए मददगार बन रहे कैमरे...

कैमरे सरिस्का के लिए मददगार साबित हो रहे हैं. लगातार मॉनिटरिंग के लिए सरिस्का में कैमरे ट्रैपिंग के माध्यम से नजर रखी जाती है. इसके अलावा बड़े टावर पर लगे कैमरे भी सरिस्का पर नजर रखते हैं. कई बार बाघों की मॉनिटरिंग व उनकी तलाश में कैमरे बेहतर रहे हैं.

Last Updated : Dec 15, 2020, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details