अलवर. सरिस्का में पर्यटकों को सबसे ज्यादा बाघ ST-13 की साइटिंग होती थी, लेकिन बीते एक माह से यह बाघ गायब है. अब सरिस्का में बाघ ST-21 बाघ बचा है. पर्यटक अब इसकी झलक देख पा रहे हैं. सरिस्का बाघ परियोजना में अब टाइगर एसटी-21 युवराज पर्यटकों को लुभा रहा है.
मंगलवार सुबह की पारी में पर्यटकों को काली खोल नाले के पास बाघ एसटी-21 युवराज की साइटिंग (Tiger sight in Sariska Tiger Reserve) हुई. सरिस्का में मात्र एक एसटी-21 ही ऐसा बाघ है, जिसकी पर्यटकों को रोज साइटिंग हो रही है. युवराज को देखकर पर्यटक खुश हैं. सरिस्का में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बीते कुछ दिनों में सरिस्का फिर से पूरे देश में चर्चा में रहा. यहां बाघों का कुनबा बढ़ा. देसी विदेशी पर्यटकों के अलावा फिल्मी सितारे क्रिकेटर व अन्य वीआईपी लोग भी सरिस्का पहुंचने लगे.