राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Sariska Tiger Reserve: नए साल पर 'युवराज' का दीदार, देखें कैसे पोज दे चलता बना रौबीला बाघ! - Sariska Tiger Reserve

नए साल के मौके पर हजारों की संख्या में पर्यटक जंगल सफारी के लिए सरिस्का टाइगर रिजर्व पहुंच रहे हैं. कोरोना के खतरे के बीच भी सैलानियों के जोश में कमी नहीं है. पर्यटकों का रोमांच तब और बढ़ गया जब उन्होंने रौबीले 'युवराज' के दीदार किए.

Sariska Tiger Reserve
'युवराज' का दीदार

By

Published : Jan 2, 2022, 1:33 PM IST

अलवर. सरिस्का एक बार फिर से अपने पुराने रंग में लौटने लगा है. यहां आने वाले पर्यटकों को प्रतिदिन बाघों की साइटिंग हो रही है. इससे पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा लोग सरिस्का में सफारी का आनंद लेने रहे हैं. देश-विदेश से पर्यटक सरिस्का पहुंच रहे हैं.

नए साल पर पर्यटकों का आना तब सफल हो गया जब उन्होंने सरिस्का के युवराज बाघ st21 के दीदार (st 21 Seen Roaming in Sariska Tiger Reserve) कर लिए. कुछ ने तुरंत इन खास पलों को कैमरे में कैद कर लिया. इस वीडियो में युवराज ठसक के साथ वॉक करता देखा जा सकता है. बाघ अपने अंदाज में पहले आगे की तरफ आता है फिर पलट कर बड़े अदब से लौट जाता है.

देखें कैसे पोज दे चलता बना रौबीला बाघ

पढ़ें- Amid Corona Fear Tourist Flood To Sariska: दिल्ली हरियाणा में लगी रोक, अलवर और सरिस्का पहुंच रहे हैं हजारों लोग

और सैलानी खुश हुआ!

युवराज को देख पर्यटक खासे खुश नजर आए. सरिस्का के काला कुआं जंगल क्षेत्र में बाघ की साइटिंग हुई. इसके अलावा अन्य जंगल क्षेत्र में भी बाघ की साइटिंग पर्यटक को हो रही है. सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) प्रशासन भी इससे उत्साहित है. उन्हें उम्मीद है कि बाघ की साइटिंग से सरिस्का एक बार फिर अपनी खोई हुई पहचान पा लेगा. दरअसल, एक समय ऐसा भी आया था जब सरिस्का बाघ विहीन हो गया था. तब रणथंभौर से बाघ लाकर सरिस्का में बसाए गए. इसके बाद से ही यहां बाघों का कुनबा लगातार बढ़ रहा है.

'युवराज' का दीदार

ये भी पढ़ें- Anasagr lake beauty: आनासागर झील पर सैलानियों की भीड़ बढ़ी, 53 से अधिक प्रजातियों के प्रवासी पक्षी बढ़ा रहे सौंदर्य

पढ़ें-सिलीसेढ़ झील पर पर्यटन : सैलानियों को लुभा रहे अलवर के पर्यटन स्थल...सरिस्का-सिलीसेढ़ में टूरिज्म की बहार

पढ़ें- सरिस्का में बाघ की साइटिंग : पर्यटकों को हो रही युवराज की साइटिंग, 2 दिन में 15 बार से ज्यादा नजर आया बाघ

बाघों के लिए खास इंतजाम

सरिस्का प्रशासन की तरफ से भी सरिस्का के जंगल क्षेत्र में बसे गांवों को शिफ्ट किया जा रहा है. जिससे जानवरों को खुला जंगल क्षेत्र मिल सके. सरिस्का के अधिकारियों ने बताया कि प्रतिदिन बाघों की सेटिंग हो रही है. आईसीआईसीआई सहित कई कंपनियां सरिस्का में वन विभाग को संसाधन उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही हैं. इसके अलावा एक केंद्रीय इंस्टिट्यूट सरिस्का में रिसर्च कर रहा है. यहां बाघों के स्ट्रेस, कुनबे बढ़ाने व जंगल को वन्यजीवों के अनुकूल बनाने पर काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details