राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉरेन्स बिश्नोई का 'Tiger' चढ़ा पुलिस के हाथ, रंगदारी का माना जाता है मास्टर...जोधपुर के व्यवसायी से मांगे थे 20 लाख

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्वनोई (Gangster Lawrence Bishnoi) से प्रभावित युवराज उर्फ टाइगर (Gangster Tiger) को नीमराणा पुलिस और भिवाड़ी की स्पेशल डीएसटी टीम (DST Team) ने गिरफ्तार कर लिया है. टाइगर गैंग (Tiger Gang) के सरगना की पुलिस काफी दिनों से तलाश में थी. हाल ही में इस गैंग के कई गुर्गे पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.

tiger caught
लॉरेन्स बिश्नोई का 'Tiger' चढ़ा पुलिस के हाथ

By

Published : Sep 15, 2021, 8:39 AM IST

Updated : Sep 15, 2021, 10:08 AM IST

बहरोड़ (अलवर): नीमराणा पुलिस और भिवाड़ी पुलिस की स्पेशल डीएसटी टीम (सेकंड) ने संयुक्त अभियान चला कर टाइगर गैंग के सरगना युवराज उर्फ टाइगर (Yuvraj Aka Tiger) को दबोच लिया है. टाइगर जो रंगदारी के लिए कुख्यात है और इस पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम रखा था. हाल ही में इसने जोधपुर के नामी व्यवसायी से 20 लाख रुपए की रंगदारी (20 Lakh Extortion) मांगी थी.

गैंगस्टर पकड़ा गया

धौलपुर : 14 घंटे में फायरिंग की दूसरी वारदात, पुरानी रंजिश को लेकर युवक को मारी गोली

फिल्मी स्टाइल में की थी डिमांड

टाइगर ने फिल्मी अंदाज में जोधपुर मिष्ठान भंडार के मालिक ओमप्रकाश पुरोहित से 20 लाख मांगे थे. बताया गया कि 30 अगस्त की दोपहर टाईगर उर्फ विमलेश (Yuvraj Aka Tiger) अपने गुर्गे राकेश कुमार उर्फ राका ठाकुर के साथ बाइक पर आया. होटल में पर्ची फेंकी और पिस्टल दिखाकर दो दिन में बीस लाख रुपए की रंगदारी मांगी. न चुकाने पर देख लेने की धमकी दी थी.

पुलिस ने फिर चलाया अभियान

नीमराणा पुलिस ने इसी केस को ध्यान में रखकर भिवाड़ी पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया. 9 सितम्बर को पहली कामयाबी तब मिली जब गैंग के दो सदस्यों राकेश कुमार उर्फ राका ठाकुर व हितेश उर्फ बीरा को गिरफ्तार किया गया.

फरार मुजरिम पर इनाम 5 हजार

दो बदमाश तो पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे लेकिन टाइगर (Yuvraj Aka Tiger) फरार चल रहा था. ऐसे में पुलिस ने इस पर 5 हजार का इनाम घोषित कर दिया. भिवाड़ी एसपी ने नीमराणा डीएसपी के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमों का गठन किया. जिसके बाद अटेली मंडी (महेन्द्रगढ़ हरियाणा) से इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता मिली. पुलिस ने इसके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है.

लॉरेन्स बिश्नोई(Gangster Lawrence Bishnoi) ने दिया नाम

जब युवराज (Yuvraj Aka Tiger) एक मामले में भरतपुर की सेवर जेल में बन्द था तो उसी दौरान उसकी मुलाकात हार्डकोर बदमाश लॉरेंस बिश्नोई से (Gangster Lawrence Bishnoi) हुई और उसी ने युवराज उर्फ विमलेश को टाईगर की उपाधि दी. टाइगर, बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) के साथ मिलकर क्षेत्र में दहशत फैलाना चाहता था. इसके लिए उसने सोशल मीडिया का सहारा लिया और लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi)संग फोटो वायरल कर दी.

कई मामलों में थी तलाश

पिछले साल भी इस गैंगस्टर (Yuvraj Aka Tiger) ने मुंडावर विधायक और एक व्यवसायी को धमकी दी थी. मई माह में ही उसने मुंडावर विधायक मंजीत चौधरी से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से भी रंगदारी मांगी थी.

Last Updated : Sep 15, 2021, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details