अलवर.शहर के तेज मंडी क्षेत्र में 11 लोगों ने मिलकर एक फर्म खोली थी. इसमें लोगों को पैसे दोगुने करने का लालच दिया गया. जब पैसे देने की अवधि आई तो ठग अपना ऑफिस बंद कर फरार हो गए. लंबे समय तक परेशान होने के बाद लोगों ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी. पुलिस लंबे समय से ठगों की तलाश कर रही है.
ग्राहकों से सोसाइटी के नाम पर कम समय में पैसा दोगुना करने के नाम पर धोखाधड़ी करने और पैसे लेकर भाग जाने के आरोप में एक व्यक्ति को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक भोलाराम शर्मा ने बताया, आरोपी सहित 11 लोगों ने 7 साल पहले तेज मंडी में 'एग्रो कंपनी सोसायटी' के नाम से एक फर्म खोली. उसके बाद ग्राहकों से 3 और 5 साल में रकम दोगुनी करने के बहाने पैसे जमा करवाए. साल 2016 में जब पैसा देने का समय आया तो ये लोग सोसाइटी बंद कर भाग गए. इस पर लोगों ने ठगों से संपर्क किया. लोगों को फोन पर झूठा आश्वासन देते रहे. इस पर सिकंदरा निवासी राम अवतार सैनी ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.