अलवर.शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने सोमवार को तीन शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया. वहीं, इन बदमाशों के कब्जे से एक विदेशी पिस्टल, एक देशी पिस्टल और 12 बोर एक शार्ट गन भी बरामद की गई है. इसके साथ ही इनके पास एक एक फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद की गई है.
एसएचओ जहीर अब्बास ने बताया कि हरियाणा नंबर की एक कार में भरी शराब को एक्सपोर्ट करने वाली गाड़ी में तीन व्यक्ति बैठे थे, जो बाईपास होते हुए सामोला चौक की तरफ जा रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर सोमवार को विशेष टीम के प्रभारी ने कार्रवाई कर सामोला चौक से हनुमान मंदिर की तरफ अंबेडकर नगर पेट्रोल पंप के पास गाड़ी को रोका तो उसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए थे.