अलवर.शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर डडीकर फोर्ट के पास स्थित कीरो की ढाणी गांव में तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई. बच्चियों के तालाब में डूबने की सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने तीनों मृत बच्चियों के शव को तालाब से बाहर निकाला.
ऐसे में आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को तालाब में से निकलवाकर राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवाया. जहां उनका पोस्टमार्टम करवाया गया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत यह भी पढ़ेंःबाड़मेरः तालाब में डूबने से घर के 'चिराग' की मौत, 5 बहनों का था इकलौता भाई
सदर थाना के थानेदार रामनिवास मीणा ने बताया कि हाजीपुर डडीकर फोर्ट के पास किरो की ढाणी गांव में मनरेगा का काम चल रहा था. तभी खेलते-खेलते एक बच्ची का पैर फिसल गया, जिसके बाद उसको बचाने के चक्कर में तीन बच्चियां राधा पुत्री गंगाराम, संगीता पुत्री गंगाराम और रज्जू पुत्री मोहर सिंह पानी में डूब गईं. बच्चियों को डूबने से बचाने के लिए उनकी दादी भी तालाब में कूद गईं. इसके बाद मनरेगा का काम कर रहे लोगों को पता चला तो उन्होंने महिला को तो बचा लिया. लेकिन तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंःडूंगरपुरः तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत
परिजनों के मुताबिक मृत बच्चियों की उम्र 7 साल से 12 साल तक के बीच में थी. मृत बच्चियों में से दो सगी बहनें और एक चाचा की लड़की थी. कहने का मतलब कि तीनों बच्चियां एक ही परिवार की थीं.