राजस्थान

rajasthan

अलवर: 3 बच्चों का आंध्र प्रदेश में होने वाली नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

By

Published : Mar 29, 2021, 12:24 AM IST

अलवर के 3 बच्चों का नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. विजेता खिलाड़ी दिनांक 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक आंध्र प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे. इससे पहले रविवार को अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया.

तीरंदाजी प्रतियोगिता में चयन, National Archery Competition, Alwar News
अलवर के 3 बच्चों का नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

अलवर.प्रदेश स्तर पर हुई तीरंदाजी प्रतियोगिता में अलवर के 3 बच्चों ने अलग-अलग आयु वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया है. तीनों बच्चों का नेशनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. 3 बच्चे आंध्र प्रदेश में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. अलवर के बच्चों ने नेशनल रिकॉर्ड ब्रेक किया है. ऐसे में नेशनल बैंक नेशनल प्रतियोगिता में कई पदक जीतने की उम्मीद है.

पढ़ें:खाटूश्यामजी में 19 कोरोना पॉजिटिव : बाजार कराया बंद...आवागमन रोका, खाटू आने वाले भक्त ध्यान रखें ये बातें...

अलवर की टीम ने 24 मार्च व 25 मार्च को पाली में आयोजित हुई राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में अंडर 19 आयु वर्ग में अलवर के अनुज सैनी ने स्वर्ण पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की साथ ही अंडर 14 में भी स्वर्ण जीता. इसके अलावा अंडर 14 में मयंक सिंह राठौड़ ने कांस्य पदक जीता है. इनके साथ ही अंडर 14 आयु वर्ग में अजय सिंह ने पांचवा स्थान व नितिन मीणा ने सातवां स्थान प्राप्त किया है. अंडर 9 वर्ग में दक्ष ने 5 वा स्थान प्राप्त किया और साथ ही अंडर 14 बालिका वर्ग में खुशबू सैनी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है.

अलवर के 3 बच्चों का नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

विजेता खिलाड़ी दिनांक 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक आंध्र प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे. इससे पहले रविवार को अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को माला पहनाकर व मुंह मीठा करके उनका स्वागत किया गया. इस अवसर पर अशोक मीणा( राष्ट्रीय स्वर्ण पदक तीरंदाज), मदन लाल सैनी, मुकेश मीणा, सुमेर सिंह राठौड़, गणेश सिंह आदि उपस्थित रहे.

पढ़ें:अजमेर : होली के पर्व पर रखें इन बातों का ध्यान, केमिकल युक्त रंगों का न करें प्रयोग

इस दौरान इनके कोच ने कहा कि सुबह में शाम बच्चे नियमित अभ्यास करते हैं. शुरुआत में खासी विषम परिस्थितियों में बच्चों ने अभ्यास शुरू किया. बच्चों की लगन व मेहनत के चलते इन लोगों ने देश में बेहतर स्थान प्राप्त करने के साथ ही नेशनल के लिए इनका चयन हुआ है. अलवर के यह छोटे बच्चे नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के साथ ही बेहतर प्रदर्शन करेंगे. वहीं, बच्चों ने कहा कि उनको उम्मीद है कि अब तक बनाए गए कई नेशनल किताब को अलवर के युवा बच्चे तोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि यह अकेले बच्चों का सम्मान नहीं अपितु पूरे अलवर का सम्मान है. अलवर के बच्चे खेल में हमेशा से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त करते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details