अलवर.सदर थाना पुलिस ने गत माह भूगोर तिराहे के पास एक होटल में परिवार और दोस्तों के साथ बैठे युवक पर फायरिंग करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फायरिंग करने का कारण बातचीत के बाद फेसबुक पर लड़ाई इतनी बढ़ गई कि इसके बाद यह घटना हो गई.
मामले में थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि गत 28 सितंबर को भूगोर तिराहे स्थित एक होटल पर मनीष मीणा और उसके कुछ दोस्त और परिवार के लोग बैठे हुए थे. तभी एक गाड़ी में सवार होकर आए तीन लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी कृष्ण कुमार, मोहित मीणा, लालजी मीणा को गिरफ्तार किया है.