राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में युवक को पहले फेसबुक पर दी धमकी, फिर कर दी थी फायरिंग, अब पकड़े गए तीनों आरोपी - युवक पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

अलवर में गत 28 सितंबर को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई थी. हुआ यूं कि भूगोर तिराहे के पास एक होटल में एक परिवार और दोस्तों के साथ बैठे युवक पर तीन आरोपियों ने फायरिंग कर दी थी. इस मामले में अब पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार युवक को पहले फेसबुक पर धमकी दी गई थी. कुछ दिनों बाद एक होटल में बैठे रहते समय पीड़ित पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी थी.

अलवर की खबर, Alwar news, तीन आरोपी गिरफ्तार, arrested for firing on youth in hotel

By

Published : Oct 6, 2019, 11:30 AM IST

Updated : Oct 6, 2019, 11:38 AM IST

अलवर.सदर थाना पुलिस ने गत माह भूगोर तिराहे के पास एक होटल में परिवार और दोस्तों के साथ बैठे युवक पर फायरिंग करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फायरिंग करने का कारण बातचीत के बाद फेसबुक पर लड़ाई इतनी बढ़ गई कि इसके बाद यह घटना हो गई.

सदर थाना पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी... होटल में युवक पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

मामले में थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि गत 28 सितंबर को भूगोर तिराहे स्थित एक होटल पर मनीष मीणा और उसके कुछ दोस्त और परिवार के लोग बैठे हुए थे. तभी एक गाड़ी में सवार होकर आए तीन लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी कृष्ण कुमार, मोहित मीणा, लालजी मीणा को गिरफ्तार किया है.

पुलिस का कहना है कि उन्होंने एक राउंड फायर किया था. इनका झगड़ा फेसबुक पर बात करते समय किसी बात को लेकर हुआ था.

पढ़ें:वीसी के दौरान निलंबित किए एईएन को मिली राहत...निलंबन पर राजस्थान हाईकोर्ट की रोक

पुलिस के अनुसार फेसबुक पर इन आरोपियों ने मनीष मीणा को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी थी. इस वारदात में प्रयुक्त वाहन और जिस बंदूक से फायर किया गया उसको बरामद कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 6, 2019, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details