अलवर. जिले के रामगढ़ में 21 जुलाई को सिख समाज के पूर्व ग्रंथी गुरबख्श सिंह के (Miscreants Cut hair of sikh man in Alwar) केश काटने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम बनाई गई है. पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि ये साजिश एक महिला के कारण रची गई थी.
अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने गुरुवार को रामगढ़ की घटना का खुलासा करते हुए कहा 21 जुलाई को दवाई लेकर बाइक पर घर लौट रहे गुरुबख्श सिंह निवासी सीकरी हाल पता मिलकपुर को कुछ युवकों ने रोककर उसकी आंख में मिर्च डाली. इसके बाद उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर उनके केस काट दिए थे. इस दौरान युवकों ने पूर्व ग्रंथी के साथ मारपीट भी की थी. पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल के लिए एसआईटी का गठन किया. एसआईटी ने करीब 80 से 85 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की.
पूछताछ के बाद पुलिस ने इस मामले में शौकत निवासी रामगढ़, मौसम निवासी रामगढ़, सुंदर निवासी रामगढ़ को गिरफ्तार किया है. जबकि टिंडा और फारुख नाम का युवक फरार है. एसपी ने बताया कि सुंदर अलावड़ा की रहने वाली एक महिला से प्यार करता था. कुछ समय पहले उसको भगा कर ले गया था. वापस लौटने के बाद महिला अपने घर में रहने लगी. लेकिन इसके बाद भी दोनों एक दूसरे से मिलते रहे.