अलवर.शहर के सरिस्का देश-विदेश में अपनी खास पहचान रखता है. सरिस्का में पांडुपोल हनुमान मंदिर (Pandupol Hanuman Temple) है. जहां देशभर से लोग हनुमान जी के दर्शन के लिए आते हैं. कोरोना की दूसरी लहर के चलते लंबे समय से सरिस्का में हनुमान मंदिर लोगों के लिए बंद था. हाल ही में मंदिर को आम लोगों के लिए खोला गया. केवल मंगलवार और शनिवार को लोगों को हनुमान मंदिर के लिए सरिस्का में प्रवेश किया जाता है.
बीते दिनों हुई बारिश के बाद शनिवार को मंदिर आने वाले लोगों की संख्या हजारों में पहुंच चुकी है. देशभर से बड़ी संख्या में लोग सरिस्का में पांडुपोल दर्शन के लिए सुबह से ही पहुंच रहे हैं. सरिस्का के गेट पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है, उन लोगों को जाम भी झेलना पड़ रहा है. इस दौरान सरिस्का प्रशासन के भी इंतजाम नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि सरिस्का प्रशासन ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के आदेश दिए थे, लेकिन शनिवार को कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन हुआ.