राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में इस बार बदला हुआ नजर आएगा 15 अगस्त का कार्यक्रम - अलवर में स्वतंत्रता दिवस

अलवर में 15 अगस्त के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस बार कार्यक्रम बीते सालों की तुलना में बदला हुआ नजर आएगा. सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम किया जाएगा. जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

15 August Celebration, Independence Day in Alwar
अलवर में इस बार बदला हुआ नजर आएगा 15 अगस्त का कार्यक्रम

By

Published : Aug 1, 2020, 4:01 AM IST

अलवर. शहर में 15 अगस्त के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. मुख्य कार्यक्रम इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा. कार्यक्रम बीते सालों की तुलना में बदले हुए स्वरूप में नजर आएगा. जिला प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वहीं जिम्मेदार अधिकारियों को इसमें लगा दिया गया है.

अलवर में इस बार बदला हुआ नजर आएगा 15 अगस्त का कार्यक्रम

अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम रामचरण शर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया. उसके बाद उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना वायरस के चलते जिला स्तरीय कार्यक्रम को सीमित एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मनाए जाने का फैसला लिया गया है. ऐसे में इंदिरा गांधी स्टेडियम में जिला स्तर पर होने वाला मुख्य समारोह बड़े स्तर पर आयोजित नहीं होगा.

पढ़ें-कोरोना के बीच अलवर में मनाई जाएगी ईद और रक्षाबंधन का त्योहार, जगह-जगह लग रही बैरिकेडिंग

केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाएगी. जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि की ओर से झंडारोहण राष्ट्रगान, राज्यपाल का अभिभाषण, मुख्य अतिथि का भाषण, स्काउट व पुलिस की परीक्षा, मालसलामी कार्यक्रम होंगे. इसके साथ ही कोविड-19 में चिकित्सक, हेल्थ वर्कर, सफाई कार्य से जुड़े हुए कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा. सम्मानित होने वाले अभ्यर्थियों के प्रस्ताव 8 अगस्त तक एडीएम प्रथम के कार्यालय में भिजवाए जा सकते हैं.

पढ़ें-रक्षाबंधन के दिन रोडवेज की बसों में महिलाओं के लिए रहेगी मुफ्त यात्रा

इस बार वीरांगनाओं को एक दिन पूर्व भी अधिकारियों द्वारा उनके घर पर जाकर सम्मानित किया जाएगा. मुख्य समारोह में स्कूली विद्यार्थियों का प्रवेश निषेध रहेगा. इसके अलावा स्कूली छात्रों के कोई भी कार्यक्रम नहीं होंगे. कार्यक्रम में सीमित लोग आए. उसके लिए भी सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रहेगी. बिना अनुमति कार्यक्रम में किसी को भी आने नहीं दिया जाएगा. प्रशासन की तरफ से अधिकारी कार्यक्रम की तैयारी में लगा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details