अलवर .भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञान देव आहूजा ने हाल में भाजपा से गठबंधन करने वाले हनुमान बेनीवाल और पार्टी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों के जीन्स राष्ट्रवादी थे, इसलिए वे भाजपा के साथ हैं. इससे पार्टी को फायदा मिलेगा.
हनुमान बेनीवाल और किरोड़ी मीणा के जीन्स राष्ट्रवादी थे, इसलिए भाजपा के साथ आएः ज्ञान देव आहूजा - Gyanadev Ahuja
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने हनुमान बेनीवाल और डॉ किरोड़ी मीणा को लेकर बड़ा बयान दिया है....
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान आहूजा ने कहा कि पहले किरोड़ी लाल मीणा भाजपा छोड़कर गए थे. लेकिन उनका डीएनए राष्ट्रवादी वह देश हित के थे. इसलिए वे फिर से भाजपा में आ गए. वहीं उसके बाद हनुमान बेनीवाल भी भाजपा छोड़कर गए थे. आहूजा ने कहा कि मैंने कई बार उसको समझाया कि भाजपा में शामिल हो जाओ, क्योंकि वो भी राष्ट्रवादी है व उनमें राष्ट्रवादी जीन्स है. हालांकि उन्होंने अलग एक पार्टी बनाई. लेकिन अंत में उनको एनडीए में शामिल हो गए. आहूजा ने कहा कि यह लोग कांग्रेस में नहीं जा सकते थे. कांग्रेस के साथ खड़े नहीं हो सकते थे. क्योंकि वो देश भक्त हैं. इसलिए वे भाजपा के साथ आए हैं.