अलवर.राजस्थान में पंचायत चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान खत्म हो चुका है. अब मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान होना है. लेकिन पंचायत समिति उमरैण के 8 बूथों पर न तो जिला परिषद सदस्य और न ही पंचायत समिति के लिए वोट डलेंगे. क्योंकि यहां जिला परिषद के वार्ड संख्या 20 से कांग्रेस प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. वहीं वार्ड संख्या 14 में भी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. वार्ड संख्या 15 में सभी प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त होने से मतदान की जरूरत नहीं है.
अलवर : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज, उमरैण पंचायत समिति के 8 बूथों पर नहीं डलेंगे वोट - पंचायत समिति उमरैण
पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए 26 अक्टूबर को मतदान होना है. लेकिन उमरैण पंचायत समिति के 8 बूथों पर नहीं डलेंगे वोट. ऐसे में ये इलाका जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर
उमरैण पंचायत समिति के 8 बूथों पर नहीं डलेंगे वोट
जिला परिषद के वार्ड संख्या 20 और पंचायत समिति के वार्ड संख्या 14-15 में आने वाले मतदान केंद्र 104, 119, 120, 121, 122, 123, 124 और 125 में किसी पद के लिए वोट नहीं डाले जाएंगे. यानि उमरैण पंचायत समिति में तीसरे चरण में 171 मतदान केन्द्रों में से मात्र 163 बूथों पर ही मंगलवार को जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान होगा. वहीं उपखंड अधिकारी अलवर पीएल सोंठवाल ने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर मंगलवार को मतदान नहीं होगा, वहां के मतदान दलों को रिजर्व में रखा गया है.
Last Updated : Oct 26, 2021, 6:32 AM IST