अलवर. जिले में तीसरे फेज का लॉकडाउन सोमवार से शुरू होगा. प्रशासन की तरफ से दूसरे दौर के लॉकडाउन के अंत तक लोगों को छूट दी गई थी. लेकिन लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही नई गाइडलाइन प्रशासन की तरफ से जारी की गई हैं. इसके तहत शाम 5 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी. रात 7 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू जैसे हालात रहेंगे. जिसमें किसी को आने जाने की अनुमति नहीं होगी.
वहीं शादी समारोह में अधिक से अधिक 50 लोग शामिल हो सकेंगे. इसके अलावा किसी की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार प्रक्रिया में 20 लोग शामिल हो सकेंगे. शादी समारोह की स्थानीय प्रशासन को जानकारी देनी होगी. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अलवर ऑरेंज श्रेणी में आता है, इसलिए सभी मार्केट को बंद कर दिया गया है. उनको खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि लगातार व्यापार संगठन व व्यापारियों से बातचीत की जा रही है. भारत सरकार की तरफ से रेड व ऑरेंज जोन में हेयर सैलून को पूरी तरीके से बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. रात 7 बजे के बाद दवाइयों की दुकान, राशन की दुकानें व अन्य जरूरी सामान की दुकान खुल सकेंगी. इसके अलावा लगातार सभी जगहों पर पुलिस की जांच पड़ताल जारी रहेगी. शाम के समय बिना काम के बाहर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.