अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बजाज बाजार स्थित एक ज्वेलरी की दुकान पर मंगलवार दिनदहाड़े 3 व्यक्ति सोने की 2 चेन लेकर रफूचक्कर हो गए. तीनों व्यक्ति ज्वेलरी खरीदने के लिए दुकान पर आए थे. इस दौरान चकमा देकर दुकानदार को करीब 1 लाख 25 हजार रुपए का चूना लगा दिया. तीनों आरोपियों के जाने के बाद दुकानदार ने सोने की चेन की गिनती की, तो दो चेन कम होने पर चोरी का पता चला.
अलवर में चोरों ने ज्वेलरी शॉप से चुराई सोने की दो चेन, CCTV में कैद हुई वारदात
अलवर शहर में 3 चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप से 2 चोने की चेन पार कर ली. यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. चोरों के दुकान से जाने के बाद दुकानदार द्वारा सोने की चेन गिनने पर वारदात का पता चला. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन चोरी
घटना की सूचना पर सीओ यातायात हरी राम कुमावत, कोतवाली थाने के एएसआई राजवीर सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि ज्वेलरी की दुकान पर तीन युवक खरीददारी करने आए थे और उन्होंने चांदी का छत्र खरीदकर उसके पैसे का भुगतान कर दिया. इस दौरान उन्होंने सोने की चेन भी देखी थी और मौका पाकर दो सोने की चेन पार कर ली. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.