अलवर. राजस्थान सहित पूरा देश कोरोना वायरस की चपेट में है. ऐसे में सरकार और प्रशासन घर में अंदर रहने की नसीहत दे रहे हैं. वहीं, अलवर में प्रतिदिन चोर इसी का फायदा उठा रहे हैं और सूने पड़े मकानों और दफ्तरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. 1 दिन पहले भी अज्ञात चोरों ने स्कीम नंबर 3 मंदिर को निशाना बनाया था.
चोरों ने चोरी किए 8 कंप्यूटर और 1 प्रिंटर अलवर जिले के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्य नगर स्थित सांख्यिकी विभाग में अज्ञात चोर कार्यालय के कमरों का ताला तोड़कर 8 कंप्यूटर और एक प्रिंटर चोरी कर ले गए. वहीं, मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें-अलवरः श्रमिक और निराश्रित के बैंक खाते में सरकार जमा कर रही पैसे
थाना प्रभारी विनोद सांवरिया ने बताया कि सांख्यिकी विभाग के सहायक निर्देशक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोरोना वायरस के चलते सरकार की ओर से किए गए लॉकडाउन के बाद से ही कार्यालय बंद पड़ा हुआ था. इसके बाद मॉडिफाइड लॉकडाउन के चलते कार्यालय खोलने के आदेश जारी हुए थे. जिसके चलते कार्यालय को खोला तो पता चला कि कार्यालय के अंदर कमरों के ताले टूटे पड़े मिले. जिसके बाद कमरों के अंदर देखा तो अज्ञात चोर 8 कंप्यूटर एक प्रिंटर पार कर ले गए हैं. पुलिस की ओर से इस पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है.