अलवर. जिले में गुरुवार देर रात एक शादी समारोह के दौरान पैसों से भरा हुआ बैग चोरी हो गया. परिजनों के प्रयास के बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग तलाश की गई. जिसमें एक युवक पैसों से भरा हुआ बैग लेकर भागता नजर आ रहा है.
शादी से लाखों रुपयों से भरा बैग चोरी बता दें कि शादियों का सीजन शुरू होते ही चोरी की वारदातें भी बढ़ गई हैं. जिले के बलजी राठौर की गली निवासी रविंद्र जैन के घर शादी थी. शादी से पहले महिला संगीत और भात का कार्यक्रम एक धर्मशाला में चल रहा था. इस दौरान महिला संगीत कार्यक्रम में रात को अचानक पैसों से भरा हुआ बैग चोरी हो गया.
बैग दुल्हन की मां शशि के हाथ में था. बताया जा रहा है कि बैग में तीन लाख 50 हजार रुपए नकद, चांदी का नारियल व चांदी की पायजेब सहित अन्य लिफाफे थे. वहीं शशि जैन ने बताया कि वो शादी का काम कर रही थी. एक बुजुर्ग महिला और एक बच्चा कार्यक्रम में बैठे हुए थे. उन्होंने खाने की डिमांड की. जिसके बाद शशि उनका खाना लेने गई.
यह भी पढ़ें.अलवर : जेसीबी खरीदने के लिए बैंक से लिया लोन, नहीं चुकाने पर कोर्ट ने सुनाई एक साल की सजा
उसी दौरान वहां मौजूद युवक ने पैसों से भरा हुआ बैग चोरी कर लिया और बैग लेकर फरार हो गया. जब बैग नहीं मिला तो लोगों ने ढ़ूढ़ना शुरू किया, लेकिन कुछ घंटे तक जब बैग नहीं मिला तो लोगों ने सीसीटीवी चेक किया. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक युवक बैग लेकर जा रहा है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू की है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी तक पहुंचने के प्रयास कर रही है.