राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, 20 हजार की नकदी सहित करीब 2.50 लाख रु. के जेवर साफ

अलवर में सोमवार की रात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया. इस दौरान चोरों ने मकान से 20 हजार नकदी सहित सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

alwar news, rajasthan news, hindi news
अलवर में सूने मकान में चोरी

By

Published : May 14, 2020, 12:10 AM IST

अलवर. शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत गणपति विहार में सोमवार रात को अज्ञात चोर ने एक सूने मकान को अपना निशाना बनाया. जिसक चलते चोर मकान से 20 हजार की नगदी सहित करीब ढाई लाख रुपए के सोने-चांदी व घर का सामान पार कर ले गए. चोरी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का मौका मुआयना किया. साथ ही अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

अलवर में सूने मकान में चोरी

जानकारी के अनुसार गणपति विहार के मकान नंबर c-97 में मर्चेंट नेवी में गोताखोर के पद पर कार्यरत कनवर सिंह ओड राजपूत के मकान में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. मकान मालिक कनवर सिंह ने बताया कि वह 6 दिन पहले पूरे परिवार के साथ अपने गांव भजेड़ा गया था. पीछे से अज्ञात चोरों ने मकान की दीवार कूदकर मुख्य द्वार का ताला तोड़ दिया. उसके बाद मकान में प्रवेश किया और 20 हजार की नगदी, एक सोने की चेन, करीब 400 ग्राम चांदी के जेवरात, एक लैपटॉप और घरेलू सामान पार कर लिया.

पढ़ें-धौलपुर पुलिस ने 4 इनामी डकैतों को किया गिरफ्तार

बता दें कि रात को पड़ोस के एक मकान में जन्मदिन का कार्यक्रम था. जिसमें पड़ोसी ने दो बदमाशों को देर रात घर से बाहर निकलते हुए देखा था. जिसके बाद इसकी रिपोर्ट थाना पुलिस को दे दी गई. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जुटी हुई है. उसी तरह क्षेत्र में गश्त बढ़ाते हुए अज्ञात चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details