अलवर.जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रत्येक विधानसभा में एक सीएचसी को मॉर्डन बनाने का फैसला लिया है. इन सीएचसी में सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों को दी जाएंगी. इसके अलावा 24 घंटे सीएचसी खुलेगी. साथ ही विशेषज्ञ सुविधाएं देने की भी तैयारी है. इसी तरह से 5 साल पहले भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आदर्श पीएचसी बनाई गई थी, लेकिन उनमें आज तक मरीजों को बेहतर सुविधा नहीं मिली है.
5 साल पहले स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आदर्श पीएचसी शुरू की गई थी. इन पर डिलीवरी की सुविधा सहित मरीजों को सभी सुविधाएं देने के दावे किए गए थे, लेकिन यह दावे केवल फाइलों तक ही सिमटे रह गए. स्वास्थ्य विभाग अब प्रत्येक विधानसभा में बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए एक सीएचसी को मॉडर्न बनाने जा रहा है. मॉडर्न सीएचसी में चिकित्सा विशेषज्ञों और सभी तरह की जांच सेवाएं मिलेंगी. इसमें 24 घंटे आपातकालीन चिकित्सा सुविधा डिलीवरी की सुविधा के साथ विशेषज्ञ सुविधाएं देने की योजना है. इसमें डिलीवरी, एक्स रे मशीन, एनेस्थीसिया, ऑटोक्लेव, वेंटिलेटर, डेंटल, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ऑडियो मशीन, कटर मशीन सभी तरह के उपकरण लगाए जाएंगे. विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से सीएचसी का चयन कर लिया गया है, लेकिन जिला कलेक्टर की मुहर लगने के बाद इन्हें फाइनल किया जाएगा.
पढ़ें-कक्षा 9 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोलने की तैयारी में गहलोत सरकार
अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र में सेटेलाइट अस्पताल, किशनगढ़ बास में खैरतल सीएचसी, बानसूर में बानसूर सीएचसी, बहरोड़ में बहरोड़ सीएचसी, थानागाजी में थानागाजी सीएचसी, तिजारा में तिजारा सीएचसी, कठूमर में खेड़ली सीएचसी, अलवर ग्रामीण में मालाखेड़ा सीएचसी, मुंडावर मुंडावर सीएचसी, रामगढ़ में रामगढ़ सीएचसी, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजगढ़ सीएचसी का चयन किया गया है. अभी इनमें संशोधन भी हो सकता है. मॉडर्न सीएचसी में जनरल सर्जन, फिजीशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, एनेस्थीसिया, डेंटल सर्जन, जनरल मेडिसिन ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, आयुष नर्सिंग स्टाफ, 10 पैरामेडिकल, एक फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, दो रेडियोग्राफर, नेत्र सहायक, दंत सहायक, कोल्ड चैन व वैक्सीन लॉजिस्टिक असिस्टेंट ऑपरेशन थिएटर कार्यकर्ता व काउंसलर 11 लगाए जाएंगे.