राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CORONA: बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर रहेगा एक काउंटर, प्रत्येक यात्री की होगी जांच - अलवर जिला कलेक्टर आनंदी

अलवर की नवनियुक्त जिला कलेक्टर आनंदी एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. आनंदी पहले दिन से ही लगातार जिले का दौरा कर रही हैं और अधिकारियों की मीटिंग ले रही हैं. उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर एक-एक काउंटर लगाने के निर्देश दिए हैं.

Corona in Alwar, Alwar District Collector Anandi
बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर रहेगा एक काउंटर

By

Published : Jul 15, 2020, 7:19 PM IST

अलवर.जिले में नई जिला कलेक्टर आनंदी लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. जिले का दौरा करने के साथ ही कई बड़े फैसले लिए गए. हाल ही में जिला कलेक्टर ने रेलवे स्टेशन में बस स्टैंड पर एक काउंटर लगाने का आदेश दिया है. प्रत्येक आने-जाने वाले की जांच पड़ताल के साथ ही उसकी पूरी जानकारी दर्ज की जाएगी.

बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर रहेगा एक काउंटर

अलवर में पहली बार किसी महिला जिला कलेक्टर को लगाया गया है. आनंदी पहले दिन से ही एक्शन मोड में है. लगातार वो जिले का दौरा कर रही हैं और अधिकारियों की मीटिंग ले रही हैं. वहीं जिले में बेहतर व्यवस्था के लिए हर कदम उठाए जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर एक-एक काउंटर लगाने के निर्देश दिए हैं. इन काउंटरों पर अधिकारी पात्र व्यक्तियों के आवश्यक सत्यापन के बाद यात्रा के लिए तत्काल पास जारी किया जाएगा. विशेष निजी आपातकालीन स्थिति में उचित सत्यापन के बाद ऐसे व्यक्ति को राज्य से बाहर यात्रा करने के लिए अनुमति नहीं होगी.

पढ़ें-कोरोना से ग्रामीणों की जंग : झालावाड़ के इस कस्बे में लोगों ने सूझबूझ से दी महामारी को मात, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को जिले के सभी रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हमेशा नजर रखने के निर्देश दिए. इसके लिए चिकित्सा कर्मी सहित अन्य कर्मचारियों की टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं. राज्य के बाहर सड़क मार्गों से जाने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग, पास में पहचान पत्र का सत्यापन, बॉर्डर चेक पोस्ट कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं बाहर से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग पहचान पत्र की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों को पास बनाने का जिम्मा विभिन्न स्तर के अधिकारियों को दिया गया.

पढ़ें-रोडवेज बस स्टैंड पर थड़ी-ठेले लगाने वाले दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट, सुनिए क्या कहा...

एसडीएम, व्रत अधिकारी पुलिस, थाना अधिकारी सहित विभिन्न पास बना सकेंगे. सभी अधिकारी की ओर से जारी की गई पास की जानकारी पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर कार्यालय को भेजनी होगी. सोशल डिस्टेंसिंग में मास्क लगाने के निर्देश भी सभी को दिए गए हैं. गाइड लाइन के अनुसार 6 फीट की दूरी रखने घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करने सार्वजनिक स्थानों पर नहीं टूटने भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने, घरों व कार्यालयों को समय-समय पर सैनिटाइज करने सहित कई जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details