राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर बना मिलावटखोरों का अड्डा, जांच के नाम पर होती है खानापूर्ति

अलवर मिलावटखोरों का अड्डा बन चुका है. अलवर से प्रतिदिन हजारों लीटर दूध, कई टन मावा, मिठाई और खाद्य सामग्री दिल्ली सहित एनसीआर में सप्लाई होता है. अलवर में दूध सहित सभी खाद्य पदार्थों में जमकर मिलावट होती है. उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग केवल सैंपल लेने की खानापूर्ति करता है. जब तक सैंपल की रिपोर्ट आती है, तब तक खाद्य सामग्री मार्केट में बिक जाती है. मिलावटखोरों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाए जाते हैं. प्रशासन की खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के दावे केवल खानापूर्ति बन गए हैं.

By

Published : Jan 8, 2021, 7:39 AM IST

alwar news, there is no action against adulterants, Alwar becomes the hub of adulterants, खाद्य पदार्थों में खानापूर्ति, Food supplements, अलवर लेटेस्ट न्यूज, एसडीएम योगेश डागुर
जांच के नाम पर होती है खानापूर्ति

अलवर.शहर में पुराना कटला, भटियार गली और शहर के विभिन्न बाजारों में एसडीएम के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तेल और खाद्य सामग्री के सैंपल लिए. इस दौरान बाजार में हड़कंप मच गया. दुकानदार अपनी दुकानों को बंद करके जाने लगे.

जांच के नाम पर होती है खानापूर्ति

इससे पहले ही दीवाली के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए थे, जब तक उनकी रिपोर्ट आई थी. खाद्य सामग्री बाजार में बिक चुकी थी, जिन लोगों के सैंपल फेल हुए. विभाग की तरफ से उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में मिलावटखोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. मिलावट खोर जमकर खाद्य पदार्थों में मिलावट करते हैं, आए दिन पुलिस मिलावटी दूध और मावा की मिठाई पकड़ती है.

यह भी पढ़ें:अलवर: घर से लापता था ट्रक ड्राइवर, 8 दिन बाद सूखे नाले में पड़ी मिली लाश

एसडीएम योगेश डागुर ने कहा कि कलेक्टर के निर्देश पर बाजार से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए हैं. इनको जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा. क्योंकि खाद्य कानून में जब तक सैंपल फेल नहीं होता है. व्यापारी और विक्रेता के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जा सकता है. अगर खाद्य पदार्थ और सामग्री दिखने में खराब नजर आती है तो उसको नष्ट करा सकते हैं. सैंपल फेल होने के बाद भी एक महीने तक व्यापारी और दुकानदार को अपील के लिए मौका दिया जाता है. उसके बाद न्यायालय में चालान पेश किया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाएगा और आगे भी जांच पड़ताल की जाएगी.

यह भी पढ़ें:रामगढ़ कस्बे में गंदा पानी बना व्यापारी के लिए मुसीबत, अधिकारियों से मिल रहा कोरा आश्वासन

अलवर बन चुका है मिलावटखोरों का अड्डा

अलवर मिलावटखोरों का अड्डा बन चुका है. अलवर से प्रतिदिन लाखों लीटर दूध दिल्ली, गुड़गांव और नोएडा एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई होता है. इसके अलावा मिठाई, मावा, पनीर और तेल मसाला के अन्य खाद्य पदार्थ सप्लाई होता है. डिमांड ज्यादा होने के कारण आसानी से मिलावट का सामान पूरे एनसीआर में सप्लाई होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details