अलवर.अलवर सहित पूरे प्रदेश में 15 हजार से अधिक कॉमर्शियल वाहनों पर करोड़ों रुपए का टैक्स बकाया चल रहा है. अकेले अलवर में 1200 वाहनों से 3.45 करोड़ रुपए का बकाया चल रहा है. ऐसे में परिवहन विभाग के पास 24 घंटे जांच दल होने के बावजूद विभाग ट्रांसपोर्टरों से पैसे वसूलने में नाकाम साबित हो रहा है.
परिवहन विभाग के आयुक्त और अन्य उच्च अधिकारी कई बार टैक्स वसूलने को लेकर विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे चुके हैं. लेकिन उसके बाद भी कोई असर नजर नहीं आ रहा है.
प्रदेश में कुल 39 हजार 611 वाहनों से कॉमर्शियल टैक्स वसूला जाता है. इनमें से 15000 से अधिक वाहनों का टैक्स बकाया चल रहा है. अलवर की बात करें तो कुल 6000 वाहनों से टैक्स का संग्रहण किया जाता है. अप्रैल 2020 से अब तक प्रदेश में केवल 24 हजार 611 वाहनों से टैक्स वसूला गया है. मॉनिटरिंग व्यवस्था नहीं होने के कारण अभी भी हजारों की संख्या में वाहन बिना टैक्स के चल रहे हैं.