अलवर. शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत एरोड्रम रोड दाउदपुर में सोमवार रात चोरों ने दो मेडिकल स्टोर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर दोनों मेडिकल शॉप के गल्ले से करीब 10 हजार की नगदीसहित दवाई, परफ्यूम, क्रीम, तेल लेकर फरार हो गए. इस मामले की सूचना शिवाजी पार्क थाना पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.
चोरी की घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जहां दो व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर दुकान में चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं. दुकान मालिक मनोज ने बताया कि सोमवार की रात वह दुकान बंद करके घर चले गए और मंगलवार होने की वजह से दोनों मेडिकल स्टोर बंद थे. इसलिए वह दुकान पर जब दोपहर बाद सफाई करने पहुंचे तो उन्होंने अंदर सामान बिखरा हुआ देखा. उसके बाद वह जब ऊपर गए तो दुकान की छत पर लगा लोहे का जाल टूटा हुआ था और नीचे गेट की कुंडी भी टूटी हुई थी जिसमें से चोरों ने दुकान में प्रवेश किया था.
पढ़ेंःजयपुर: बीज वितरण में मनमानी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन