राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः दो मेडिकल स्टोर को चोरों ने बनाया निशाना, 10 हजार की नकदी और सामान लेकर फरार - alwar medical store

अलवर के एरोड्रम रोड दाउदपुर में चोरों ने दो मेडिकल स्टोर में वारदात को अंजाम दिया. चोर दोनों मेडिकल स्टोर के गल्ले से करीब 10 हजार की नगदी सहित दवाएं, परफ्यूम, क्रीम, तेल आदि लेकर फरार हो गए.

अलवर में चोरी की वारदात, Theft incident in alwar
दो मेडिकल की दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना

By

Published : Oct 27, 2020, 8:55 PM IST

अलवर. शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत एरोड्रम रोड दाउदपुर में सोमवार रात चोरों ने दो मेडिकल स्टोर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर दोनों मेडिकल शॉप के गल्ले से करीब 10 हजार की नगदीसहित दवाई, परफ्यूम, क्रीम, तेल लेकर फरार हो गए. इस मामले की सूचना शिवाजी पार्क थाना पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.

चोरी की घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जहां दो व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर दुकान में चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं. दुकान मालिक मनोज ने बताया कि सोमवार की रात वह दुकान बंद करके घर चले गए और मंगलवार होने की वजह से दोनों मेडिकल स्टोर बंद थे. इसलिए वह दुकान पर जब दोपहर बाद सफाई करने पहुंचे तो उन्होंने अंदर सामान बिखरा हुआ देखा. उसके बाद वह जब ऊपर गए तो दुकान की छत पर लगा लोहे का जाल टूटा हुआ था और नीचे गेट की कुंडी भी टूटी हुई थी जिसमें से चोरों ने दुकान में प्रवेश किया था.

पढ़ेंःजयपुर: बीज वितरण में मनमानी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

चोर मनोज मेडिकल स्टोर के गल्ले से दो हजार के खुले नोट और भगवान के मंदिर की गुल्लक में एकत्रित करीब तीन हजार रुपए और परफ्यूम, फेसवाश और दवाई लेकर फरार हो गए. वहीं, उन्होंने बताया कि दुकान के पास ही गोविंद मेडिकल की शॉप है. उसको भी चोरों ने इसी तरह अपना निशाना बनाया. दोनों दुकानों में चोरों ने एक ही तरीके से चोरी को अंजाम दिया.

पढ़ेंः जयपुर : हेरिटेज निगम मुख्यालय में 28 अक्टूबर से बैठेंगे स्टाफ, मेयर के पदभार ग्रहण के साथ हटेगा कार्य प्रगति का बोर्ड

चोर गोविंद मेडिकल स्टोर की छत से ही आए और गोविंद मेडिकल की दुकान से भी भगवान की गुल्लक में रखें करीब दो हजार की नगदी और दुकान के गल्ले में रखें करीब तीन हजार रुपए की रेजगारी, खुले पैसे और दुकान का कुछ सामान लेकर फरार हो गए. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से भी चोरों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details