राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में एक साथ 3 दुकानों में चोरों की सेंधमारी, कोतवाली के नजदीक और पुलिस को खबर नहीं - चावंड पहाड़ी मोहल्ला

अलवर के कोतवाली थाना के पास कलाकंद मार्केट में संजय स्वीट, चेतन कॉर्नर और एक चाय की दुकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोर गल्ले में रखी नगदी पार कर ले गए.

alwar news,  अलवर खबर,  rajasthan news,  etvbhart news, कोतवाली थाना पुलिस, अलवर में लॉकडाउन,  अलवर के कलाकंद मार्केट, कोतवाली क्षेत्र में चोरी
चोरी की वारदात बढ़ी

By

Published : May 6, 2020, 12:35 PM IST

अलवर.कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के कारण किए गए लॉकडाउन के चलते पिछले कई दिनों से शहर में चोरी की वारदातें बढ़ रही है. जिससे शहर के दुकानदार और आम नागरिक में भय का माहौल है. पुलिस की नाकेबंदी के बावजूद शहर में प्रतिदिन चोरी होने से पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है, क्योंकि कोतवाली थाने से 100 मीटर की दूरी पर चोर अपना हाथ साफ कर गए और कोतवाली थाने पुलिस को भनक तक नहीं लगी.

तीन दुकानों में चोरों ने किया हाथ साफ

कोतवाली थाना क्षेत्र के चावंड पहाड़ी मोहल्ला और केडलगंज बाजार में 2 दिन पूर्व जहां चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं मंगलवार रात को भी कोतवाली थाना क्षेत्र के ही कलाकंद मार्केट में स्थित संजय स्वीट, चेतन कॉर्नर और एक चाय की दुकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोर गल्ले में रखी नगदी पार कर ले गए. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ेंःफंसे हुए श्रमिकों के अलावा अन्य प्रवासी धैर्य रखें : CM गहलोत

संजय स्वीट के मालिक संजय कुकरेजा ने बताया कि मंगलवार शाम को वह दुकान बंद करके गए थे. सुबह आकर देखा तो अज्ञात चोर दुकान के पीछे के दरवाजे से अंदर घुसकर दुकान में रखा गल्ला पार कर ले गए. जिसमें करीब दो हजार रुपए की नकदी रखी हुई थी. वहीं चोरों ने पड़ोस की चेतन कॉर्नर की दुकान का शटर तोड़कर गल्ले में रखें करीब एक हजार रुपए और एक चाय की दुकान में रखे रुपए पार कर ले गए. उन्होंने बताया कि यह तीनों दुकान पास-पास में ही है. जिनको अज्ञात चोरों द्वारा निशाना बनाया गया है. वहीं इसकी शिकायत उनके द्वारा कोतवाली थाने में दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details