अलवर.कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के कारण किए गए लॉकडाउन के चलते पिछले कई दिनों से शहर में चोरी की वारदातें बढ़ रही है. जिससे शहर के दुकानदार और आम नागरिक में भय का माहौल है. पुलिस की नाकेबंदी के बावजूद शहर में प्रतिदिन चोरी होने से पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है, क्योंकि कोतवाली थाने से 100 मीटर की दूरी पर चोर अपना हाथ साफ कर गए और कोतवाली थाने पुलिस को भनक तक नहीं लगी.
कोतवाली थाना क्षेत्र के चावंड पहाड़ी मोहल्ला और केडलगंज बाजार में 2 दिन पूर्व जहां चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं मंगलवार रात को भी कोतवाली थाना क्षेत्र के ही कलाकंद मार्केट में स्थित संजय स्वीट, चेतन कॉर्नर और एक चाय की दुकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोर गल्ले में रखी नगदी पार कर ले गए. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.