राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चोरों ने दी पुलिस को चुनौती, थाने के बगल में आधा दर्जन अस्थाई दुकानों के तोड़े ताले - alwar theft news

सोमवार सुबह को अलवर में एक चौंका देने वाली चोरी की घटना सामने आई है, जिसमें चोरों ने पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित अस्थाई दुकानों (खोकों) में चोरी की है.

अस्थाई दुकानों में की चोरी, Theft in temporary shops
अस्थाई दुकानों में चोरी

By

Published : Jan 21, 2020, 4:57 AM IST

अलवर. जिले में चोरों के हौसले बुलंद होते दिखाई पड़ रहे हैं. चोर अब तो शहर के थानों के बगल में चोरी करने का दुस्साहस कर रहे हैं. लेकिन, पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है. ऐसा ही मामला सोमवार को सामने आया. जिसमें बीती रात को एनईबी थाना क्षेत्र के पास ही लगे आधा दर्जन अस्थाई दुकानों (खोकों) के ताले काटकर, चोर यहां से हजारों रुपए का सामान पार कर ले गए.

थाने के बगल में ही स्थित अस्थाई दुकानों में हुई चोरी

इस मामले की सूचना दुकानदारों को सुबह लगी, जब वह सुबह- सुबह दुकान खोलने के लिए मौके पर आए. उन्होंने देखा कि खोके के ताले टूटे हुए थे और सामान नीचे जमीन पर पड़ा हुआ था. आधा दर्जन खोकों के अंदर से हजारों की नगदी और अन्य सामान चोरी मिला. दुकानदारों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें: SMS अस्पताल में मरीज और तीमारदारों से मोबाइल छीनने वाले 2 शातिर गिरफ्तार, 9 मोबाईल बरामद

दुकानदारों ने बताया कि एक ही रात में करीब आधा दर्जन खोके के ताले टूटे हैं. जिनमें से हजारों रुपए की नकदी और सामान जैसे ज्यूस की मशीन, बैटरी, गुटखा, सिगरेट चोरी हो गया है. चोरी की यह घटना थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर ही हुई है. वहीं एनईबी थाने के एसएचओ विनोद सांवरिया ने बताया कि रविवार रात 3 से 4 सब्जी और अन्य सामान के खोखों में से चोरी हुई हैं. जिसमें शामिल अपराधीक तत्त्व नशेड़ी टाइप के लड़के हैं. शीघ्र ही इन चोरों को दस्तयाब किया जाएगा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details