अलवर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गायत्री मंदिर रोड स्थित गायत्री कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान से चोर शनिवार रात दो ब्लाइंडर, एक पानी की मोटर सहित तारों के मंडल चोरी कर ले गए. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष से घटनाक्रम की जानकारी ली.
पुलिस की ओर से घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया, तो दो संदिग्ध लोग उसमें रात को आते और जाते हुए दिखाई दिए. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश में जुट गई है. चोर करीब 25 से 30 हजार का सामान चोरी कर ले गए.
मकान मालिक भावेश गुप्ता ने बताया कि उनके मकान में टाइल्स लगाने का कार्य चल रहा है, जिस कारण शनिवार रात्रि में मकान पर कोई नहीं था. इस दौरान वह अपने मुंशी बाग स्थित दूसरे मकान पर थे. देर रात चोर मकान से ताला तोड़कर पानी की मोटर, दो ग्राइंडर मशीन, बिजली के वायरो के मंडल सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए. चोरों की ओर से चोरी का सामान अनुमानित 25 से 30 हजार रुपये का है.