बहरोड़ (अलवर).अलवर जिले के बहरोड़ के गोलावास गांव में बदमाशों ने अपने साथी पर फायरिंग की. हादसे की सूचना के बाद परिजनों ने घायल बदमाश भीम को क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालात गंभीर होने के कारण डॉक्टर्स ने उसे जयपुर रेफर कर दिया.
बहरोड़: बदमाशों ने अपने ही साथी को घर से बाहर बुलाकर मारी गोली, घायल युवक पर दर्ज हैं कई मामले - Rajasthan police news
अलवर जिले के बडरोड़ में बदमाशों ने अपने साथी को घर से बाहर बुलाकर उस पर गोली दाग दी. गोली मारकर बदमाश फरार हो गए . जानें क्या है पूरा मामला...
वहीं, मामले की मिलते ही बहरोड़ थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश पुलिस जाब्ते के साथ अस्पताल पहुंचे. घायल युवक से पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद पुलिस बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है. बता दें कि घायल युवक भीम यादव अपने घर पर था. जब दोस्त ने फोन कर उसे घर से बाहर बुलाया. कुछ ही देर बाद बदमाशों ने भीम की जांघ में गोली मार दी.
घायल के परिजनों का आरोप है कि निम्भोर के टाइगर व भगवाड़ी के जयंत सिंह ने भीम पर गोली चलाई. बता दें कि फायरिंग करने वाले व घायल युवक भीम पेशेवर बदमाश हैं. जिन पर अलग-अलग पुलिस थानों में कई मामले दर्ज है.