राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

60 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगेगा कोरोना का टीका, तीसरे चरण की प्रक्रिया आज से हुई शुरू

अलवर सहित पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण एक मार्च से शुरू हो चुका है. इसमें 60 साल से अधिक उम्र और गंभीर बीमारी से ग्रस्त 45 से 59 साल के व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. तीसरे चरण के टीके सरकारी अस्पताल में निशुल्क लगेंगे, तो वहीं प्राइवेट अस्पताल में 250 में वैक्सीन लगवाई जा सकेगी.

Corona Vaccination in Alwar, Third Phase of Corona Vaccination in Rajasthan
कोविड वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू

By

Published : Mar 1, 2021, 12:23 PM IST

अलवर. पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है. कोरोना वैक्सीनेशन के दो चरण पूरे हो चुके हैं. अब तीसरा चरण एक मार्च से शुरू हुआ है. इस चरण के तहत 50 साल से अधिक उम्र के लोग और गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 59 साल के लोग कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

कोविड वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू

तीसरे चरण में सरकारी अस्पताल में वैक्सीन निशुल्क लगाई जाएगी, जबकि प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीन के लिए 250 रुपए शुल्क देना होगा. जिसमें 100 रुपए प्राइवेट अस्पताल का सर्विस चार्ज आएगा, जबकि 150 रुपए टीके की कीमत सरकार को दी जाएगी.

कोविड का पंजीकृत टीका लगने से वंचित हेल्प वर्कर फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण जिला मुख्यालय पर अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में होगा. इसके अलावा सैटेलाइट अस्पताल, जगन्नाथ मंदिर, मुंगास्का, एनईबी व शिवाजी पार्क शहरी पीएससी और जिले के कोल्ड चैन प्वॉइंट सीएचसी व पीएचसी पर वैक्सीनेशन किया जाएगा.

पढ़ें-डूंगरपुर एमसीएच से बच्चा चोरी मामले में पुलिस मिले सुराग, सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी में बैठकर जाती दिखी बच्चा चोर महिला

इसके अलावा ऐसे व्यक्ति भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जिनके पास डायबिटीज कैंसर हॉट मल्टीपल दिव्यांगता किडनी लकवा सहित अन्य बीमारी का डॉक्टर का नियम अनुसार सर्टिफिकेट होगा. इन सभी लोगों को टीके लगाने का काम तेजी से शुरू किया जाएगा. इसके लिए अधिक टीका केंद्र बनाए जाएंगे. इसमें लोग नजदीकी शिक्षण संस्थान में टीके लगवा सकेंगे. सरकारी निजी संस्थाओं में सरकार की तरफ से व्यक्ति सप्लाई की जाएगी. सरकारी अस्पताल में व्यक्ति निशुल्क रहेगी, तो वहीं निजी अस्पताल में वैक्सीन के लिए लोगों को चार्ज देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details