बानसूर (अलवर).राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर बानसूर में कोरोना योद्धा कहे जाने वाले पुलिस अधिकारि और पुलिस जवान भीषण गर्मी में लॉकडाउन की पालना करवा रहे हैं. देखा जाए तो बानसूर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया लेकिन पुलिस अधिकारी और पुलिस जवान मुस्तैदी के साथ अपना फर्ज निभा रहे हैं.
लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमते हुए वाहनों पर कार्रवाई करते हुए लोगो से लॉकडाउन की पालना करने के लिए आग्रह कर रहे हैं. वहीं बानसूर पुलिस के जवानों का हौसला अफजाई करने के लिए कस्बे के कुछ व्यक्ति थाने पर पहुंचकर गुलाब का फूल देकर उनका हौसला बढ़ाया है. बानसूर थानाधिकारी नरेश चंद शर्मा ने सभी अलवर जिले के पुलिस जवानों को पुलिस दिवस की बधाई दी साथ ही पुलिस जवानों के बीच काम कर रहे मिडिया कर्मियों का भी आभार जताया.