राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी का सिलसिला जारी, कांग्रेस के बाद भाजपा ने किया प्रत्याशियों को शहर से दूर - BJP fenced candidates

कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. 19 नवंबर को निकाय चुनाव के परिणाम आने हैं. उससे पहले 18 नवंबर को कांग्रेस ने अलवर शहर के सभी प्रत्याशियों को शहर से दूर पहुंचा दिया है. वहीं, कांग्रेस के बाद अब भाजपा की तरफ से भी सभी पार्षदों की बाड़ेबंदी का काम शुरू कर दिया गया है.

अलवर में प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी, Congress fenced candidates

By

Published : Nov 18, 2019, 5:49 PM IST

अलवर. कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. भाजपा ने सोमवार को सभी प्रत्याशियों को शहर विधायक के घर पर बुलाया और उसके बाद शहर से दूर लेकर गए. जिला में कांग्रेस की तरफ से लगातार सभी प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी का सिलसिला जारी है. चुनाव के अगले दिन कांग्रेस ने भिवाड़ी नगर परिषद क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों को बुलाया और उनकी बाड़ेबंदी शुरू कर दी.

अलवर में प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी का सिलसिला जारी

बता दें कि 19 नवंबर को निकाय चुनाव के परिणाम आने हैं. उससे पहले 18 नवंबर को कांग्रेस ने अलवर शहर के सभी प्रत्याशियों को शहर से दूर पहुंचाया. वहीं, कांग्रेस के बाद अब भाजपा की तरफ से भी सभी पार्षदों की बाड़ेबंदी का काम शुरू कर दिया गया है. अलवर शहर विधायक संजय शर्मा के निवास पर अलवर नगर परिषद क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों को बुलाया गया.

पढ़ें- निकाय चुनाव के परिणाम से पहले कांग्रेस ने शुरू की प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी

अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी में भाजपा का बोर्ड बनेगा. उन्होंने कहा कि उनके प्रत्याशी बड़ी संख्या में जीत हासिल करेंगे. शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि बड़ी संख्या में निर्दलीय और भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर अलग चुनाव लड़े प्रत्याशी भी लगातार उनसे संपर्क कर रहे हैं.

बता दें कि अलवर नगर परिषद में 65, भिवाड़ी नगर परिषद में 60, और थानागाजी नगरपालिका में 25 वार्डों पर चुनाव हुए हैं. वहीं, अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में 19 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी. वहीं, मतगणना के लिए दोनों ही पार्टी की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है. उधर, मतगणना के दौरान तैनात किए जाने वाले एजेंट लगा दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details