राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : भिवाड़ी में 13 वर्षीय अमन की हत्या की गुत्थी का खुलासा....घर पर सूचना देने वाला सलमान ही निकला हत्यारा

आरोपी सलमान हत्या से पहले अमन के साथ कुकर्म किया और किसी को बता देने के डर के चलते मासूम को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद हत्यारा परिजनों के साथ अमन को तलाश किये जाने का नाटक करता रहा.

अलवर भिवाड़ी अमन हत्याकांड,  भिवाड़ी 13 वर्षीय बालक कुकर्म हत्या,  Latest news of alwar,  Alwar crime news,  Alwar Bhiwadi Aman massacre  Bhiwadi 13-year-old boy misdeed
जिसने घर पर सूचना दी वही था हत्यारा

By

Published : Jan 22, 2021, 10:58 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).फूलबाग थाना इलाके में 16 जनवरी को एक निर्माणाधीन मार्केट में 13 वर्षीय बालक का शव पड़ा मिला था. इस प्रकरण में पुलिस ने बड़ी सफलता पाते हुए मामले का खुलासा कर दिया है.

जिसने घर पर सूचना दी वही था हत्यारा

पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि आरोपी सलमान ने मृतक के परिजनों को घर पहुंच उसके शव पड़े होने की सूचना दी थी. अमन गत 7 जनवरी से घर से लापता था और जिसकी गुमशुदगी का मामला फूलबाग थाने में दर्ज थी. पुलिस ने घटनास्थल से सुबूत जुटाते हुए मामले की हर एंगल से जांच की तो सामने आया कि घर पर सूचना देने वाला व्यक्ति सलमान ही अमन का हत्यारा था.

पढ़ें-करण जौहर को HC से अंतरिम राहत, पुलिस को कठोर कार्रवाई नहीं करने के निर्देश

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सलमान हत्या से पहले अमन के साथ कुकर्म किया और किसी को बता देने के डर के चलते मासूम को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद हत्यारा परिजनों के साथ अमन को तलाश किये जाने का नाटक करता रहा. आरोपी सलमान 4 बच्चों का पिता बताया जाता है. आरोपी आस-पास में ही मजदूरी का काम करता है. पुलिस को सबसे पहले तो सलमान पर शक नहीं हुआ लेकिन जब पूरे मामले को गंभीरता से खंगाला तो पुलिस सलमान तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. बहरहाल इस प्रकरण ने एक बार सभी को हिला दिया. पुलिस ने महज 1 हफ्ते के अंदर मामले का खुलासा कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details