राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में बेकाबू भीड़ का तांडव! अपहरणकर्ताओं को जमकर पीटा, पुलिस पर भी पथराव-आगजनी - एक युवक का अपहरण

अलवर में एक बार फिर भीड़ का खौफनाक चेहरा सामने आया है. जिले के प्रतापगढ़ थाना इलाके के तालापारा गांव में शनिवार रात को एक युवक का अपहरण कर भाग रहे 5 बदमाशों में से 2 की ग्रामीणों ने पकड़कर बुरी तरह से पिटाई कर दी.

rajasthan news in hindi, भीड़ ने की पिटाई, अलवर अपहरणकर्ताओं की पिटाई, Alwar kidnappers beaten news
भीड़ ने की 2 अपहरणकर्ताओं की पिटाई

By

Published : Feb 23, 2020, 11:16 AM IST

Updated : Feb 23, 2020, 12:46 PM IST

अलवर. प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के कालापारा गांव में बीती रात एक युवक का अपहरण कर भाग रहे 2 लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर बुरी तरह पिट दिया. पिटाई होती देख उसके 3 साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए.

भीड़ ने की 2 अपहरणकर्ताओं की पिटाई

गुस्साए ग्रामीणों ने बदमाशों की कार को आग के हवाले कर दिया. इससे कार जलकर खाक हो गई. पुलिस के अनुसार अगर पुलिस आरोपियों को नहीं बचाती तो बेकाबू भीड़ उन्हें मौत के घाट उतार देती. भीड़ इतनी ज्यादा आक्रोशित थी कि उसने पुलिस पर भी जमकर पथराव किया. देर रात हुए इस घटनाक्रम के बाद मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है.

कालापारा गांव निवासी पुष्पेंद्र मीणा के मुताबिक जब वह अपने घर में बैठा हुआ था. तभी रात को स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में उसके घर के सामने आकर रुकी. उसमें बैठे लोगों ने उसे आवाज लगाई, तो वह घर से बाहर आया. कार में सवार 4-5 लोगों ने गाली-गलौज कर उसे जबरन कार में पटक दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. उसकी चीख-पुकार सुनकर घर वाले बाहर आए और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

यह भी पढ़ें :जयपुर: कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी मैनेजर गिरफ्तार

भीड़ ने उनका पीछा करते हुए सोली बावड़ी गांव के पास अपहरणकर्ताओं के सामने टेम्पो लगा कर कार को रोक लिया और दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि 3 आरोपी भागने में कामयाब हो गए. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो भीड़ ने पथराव कर दिया. इसके बाद थानागाजी ओर आसपास थानों के जाप्ता मौके पर पहुंच गया और करीब डेढ़ घंटे बाद भीड़ के कब्जे से अपहरणकर्ताओं को मुक्त करा कर अपने साथ ले गए.

Last Updated : Feb 23, 2020, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details