राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : भिवाड़ी में बदमाशों ने फायरिंग कर लूटे 4.50 लाख..तीन राउंड फायर किये, दुकानदार को पैर में लगी गोली - bhiwadi crime

बीकानेर जनरल स्टोर पर कुछ अज्ञात बदमाश आए और दुकान बंद कर घर के लिए लौट रहे दुकानदार पर बंदूक तान दी. बदमाशों ने दुकानदार से थैला छीनने की कोशिश की. दुकानदार ने थैला नहीं छोड़ा तो फायरिंग कर दी. एक गोली दुकानदार के पैर में लगी. बदमाश थैले में रखी साढ़े चार लाख की रकम लूटकर भाग गए.

भिवाड़ी में बदमाशों ने फायरिंग कर लूटे 4.50 लाख
भिवाड़ी में बदमाशों ने फायरिंग कर लूटे 4.50 लाख

By

Published : Oct 19, 2021, 10:26 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी में फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां फिर से बदमाशों ने एक व्यापारी को निशाना बनाया. मंगलवार देर शाम फूलबाग थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित बीकानेर जनरल स्टोर पर कुछ अज्ञात बदमाश आए और दुकान बंद कर घर के लिए लौट रहे दुकानदार पर बंदूक तान दी.

दुकानदार के हाथ में कैश से भरा थैला था. बदमाश थैले के लिए छीनाझपटी करने लगे. दुकानदार ने थैला नहीं छोड़ा तो बादमाशों ने फायरिंग कर दी. इससे एक गोली दुकानदार के पैर में लगी. घटना में अंततः बदमाश कैश का थैला छीनने में कामयाब रहे और फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक एक बदमाश पहले से ही गली में बाइक लेकर खड़ा था. थैला मिलने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. पीड़ित दुकानदार निरंजन के हिसाब किताब की डायरी भी थैले में थी. जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने तीन फायर किए जिनमें से एक गोली दुकानदार निरंजन के पैर में लगी.

पढ़ें- जयपुर: खेत में भैंस चराने गई महिला को कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला, पैर काटकर चांदी के कड़े लूट ले गए हत्यारे

घटना के बाद मौके पर व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई. व्यापारियों में घटना के बाद से रोष है. लूट की जानकारी जैसे जैसे लोगों तक पहुंचती गई व्यापारियों का हुजूम लगता गया. घटना में घायल हुए दुकानदार का उपचार भिवाड़ी के ही एक निजी अस्पताल में जारी है. बहरहाल घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है.

घटना की सूचना के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी. इस प्रकार की घटनाएं लंबे समय से भिवाड़ी में घटित हो रही हैं. इससे शहर में डर का माहौल है. व्यापारियों ने इस तरह की घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details