भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी में फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां फिर से बदमाशों ने एक व्यापारी को निशाना बनाया. मंगलवार देर शाम फूलबाग थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित बीकानेर जनरल स्टोर पर कुछ अज्ञात बदमाश आए और दुकान बंद कर घर के लिए लौट रहे दुकानदार पर बंदूक तान दी.
दुकानदार के हाथ में कैश से भरा थैला था. बदमाश थैले के लिए छीनाझपटी करने लगे. दुकानदार ने थैला नहीं छोड़ा तो बादमाशों ने फायरिंग कर दी. इससे एक गोली दुकानदार के पैर में लगी. घटना में अंततः बदमाश कैश का थैला छीनने में कामयाब रहे और फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक एक बदमाश पहले से ही गली में बाइक लेकर खड़ा था. थैला मिलने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. पीड़ित दुकानदार निरंजन के हिसाब किताब की डायरी भी थैले में थी. जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने तीन फायर किए जिनमें से एक गोली दुकानदार निरंजन के पैर में लगी.