अलवर.आए दिन जेल में बंद बंदियों की ओर से फोन काम में लेने व जेल के अंदर से बाहर के लोगों को धमकी देने के मामले सामने आते हैं. अलवर में भी एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें खुद जेल प्रशासन ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. अलवर केंद्रीय कारागार में बंद बंदी की ओर से जेल सुरक्षा में तैनात महिला प्रहरी को ही धमकी (The jailed prisoner threatened the female guard ) दी गई है. जिसके बाद अलवर केंद्रीय कारागार की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुली. बंदी की तलाशी में मोबाइल फोन व सिम भी मिला है.
अलवर केंद्रीय कारागार प्रशासन ने फरवरी माह में शहर कोतवाली में एक एफआईआर दर्ज कराई. जेल प्रशासन ने पुलिस को बताया कि केंद्रीय कारागार में तैनात महिला प्रहरी प्रियंका चौहान जो हाल में दौसा के सालावास में तैनात है. उसको केंद्रीय कारागार में बंद बीकानेर निवासी आंसू राम नाम के एक बंदी ने फोन पर धमकी दी. इसके बाद जेल प्रशासन ने बंदी की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके पास से एक मोबाइल फोन व एक सिम कार्ड मिला. इस मामले की जांच शहर कोतवाली पुलिस ने शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि मोबाइल में एक और सिम काम में ली गई है.