राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों का विरोध, अलवर में रहा बंद का असर

अलवर में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन के आह्वान पर बुधवार को भारत बंद का असर रहा. राजस्थान स्टेट रोडवेज एंप्लाइज यूनियन एटक के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में रोडवेज कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

अलवर न्यूज, alwar news
अलवर में रहा भारत बंद का रहा असर

By

Published : Jan 8, 2020, 11:36 PM IST

अलवर. ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन के आह्वान पर बुधवार को भारत बंद का असर अलवर में रहा. राजस्थान स्टेट रोडवेज एंप्लाइज यूनियन एटक के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में रोडवेज कर्मचारियों ने केंद्रीय बस स्टैंड पर सुबह प्रदर्शन किया. वहीं नॉर्दन जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन केंद्रीय श्रम संगठनों और स्वतंत्र फेडरेशन के आह्वान पर जिले के बीमा कर्मी राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहे.

अलवर में रहा भारत बंद का रहा असर

एटक का प्रदेश सचिव हरिओम चुघ ने बताया कि रोडवेज कर्मी सुबह कार्यालय में एकत्रित हुए और केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया है और केंद्र की मोदी सरकार जो देश में काम करने के हैं. वह तो कर नहीं रही है और नए-नए बिल लाकर कर देश की जनता का ध्यान भटका रही है.

देश में इस समय युवाओं को रोजगार की सख्त आवश्यकता है. महंगाई कम करने की आवश्यकता है, जो दिनोंदिन महंगाई बढ़ रही है. उस पर केंद्र की सरकार ध्यान नहीं देकर कभी एनआरसी तो कभी CAA लाती है तो कभी धारा 370 पर देश की जनता का ध्यान को भटकाती है, जो सरकारी कर्मचारी है.

पढ़ें- बैंकों की हड़ताल से प्रदेश में 8 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित

उनको अब नौकरी जाने का खतरा सता रहा है. इसलिए जो देश में काम करने के हैं. वह केंद्र की मोदी सरकार करें. इसलिए राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाई यूनियन एटक के आधार पर देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में रोडवेज कर्मियों ने केंद्रीय बस स्टैंड पर सुबह प्रदर्शन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details