अलवर. ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन के आह्वान पर बुधवार को भारत बंद का असर अलवर में रहा. राजस्थान स्टेट रोडवेज एंप्लाइज यूनियन एटक के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में रोडवेज कर्मचारियों ने केंद्रीय बस स्टैंड पर सुबह प्रदर्शन किया. वहीं नॉर्दन जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन केंद्रीय श्रम संगठनों और स्वतंत्र फेडरेशन के आह्वान पर जिले के बीमा कर्मी राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहे.
एटक का प्रदेश सचिव हरिओम चुघ ने बताया कि रोडवेज कर्मी सुबह कार्यालय में एकत्रित हुए और केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया है और केंद्र की मोदी सरकार जो देश में काम करने के हैं. वह तो कर नहीं रही है और नए-नए बिल लाकर कर देश की जनता का ध्यान भटका रही है.