अलवर. दिल्ली के पास होने के कारण अलवर का तापमान दिल्ली जैसा रहता है. उत्तर भारत में लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी का असर अब अलवर में भी नजर आने लगा है.
बचा दें कि अलवर का तापमान तेजी से गिर रहा है. लोगों ने घरों में हीटर चला रखे हैं और दिन भर लोग अलाओ पर हाथ कांपते हुए नजर आते हैं. शुक्रवार की बात करें तो शुक्रवार का दिन अलवर में सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया है. दिन भर बादल छाए रहे और धुंध व कोहरे से लोगों को खासी परेशानी हुई. ग्रामीण क्षेत्र में हालात ज्यादा खराब है. क्योंकि इस समय गेहूं की बुवाई हो चुकी है और खेतों में पानी छोड़ा जा रहा है. इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में तापमान माइनस 1 और 2 डिग्री दर्ज किया जा रहा है.