अलवर.देश में कोरोना की वैक्सीन के लिए लोगों को अभी 6 माह का इंतजार करना होगा. अलवर में शनिवार को पहुंची केंद्रीय सरकार की टीम ने कहा कि अलग-अलग स्तर पर वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है, लेकिन आम आदमी को अभी वैक्सीन के लिए इंतजार करना होगा.
आम जनता को कोरोना वैक्सीन का करना होगा 6 माह तक इंतजार देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से सभी राज्यों में कोरोना की मॉनिटरिंग के लिए एक टीम को लगाया गया है. राजस्थान में सीनियर आईएएस राजीव ठाकुर को लगाया गया है. उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के डॉ. अक्षय धारीवाल, डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारी और अन्य लोग शामिल हैं.
पढ़ें-Special : अनलॉक में रिवर्स गेयर पर ऑटो इंडस्ट्री, संकट में युवाओं की नौकरी
बता दें कि ये टीम शनिवार को अलवर पहुंची. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार डॉ. अक्षय धारीवाल ने कहा कि देश में वैक्सीन पर तेजी से काम चल रहा है. जिस पर खासी चर्चा हो रही है, लेकिन आम आदमी को वैक्सीन लिए अभी 6 माह का इंतजार करना होगा. हालांकि 15 अगस्त तक देश में वैक्सीन लॉन्च करने की तैयारी है, लेकिन यह वैक्सीन दूसरे स्टेज के लिए है. ऐसे में केवल कुछ विशेष लोगों को ये वैक्सीन लगाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि देश में अलग-अलग जगहों पर वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. अलग-अलग स्टेज में वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. हालांकि कोरोना की कई एंटी दवाएं बाजार में चल रही हैं. जो स्वास्थ्य कर्मी और अन्य लोग काम में ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि देश में दूसरे स्टेज पर काम चल रहा है. इसके बाद तीसरे स्टेज पर काम होगा. ऐसे में अभी केवल उम्रदराज लोगों को सीमित वैक्सीन लगाई जाएगी. ऐसे में साफ है आम लोगों को वैक्सीन के लिए कम से कम 6 माह का इंतजार करना होगा.
केंद्र सरकार की टीम पहुंची इन जिलों में
अलवर, जयपुर और जोधपुर पर केंद्र सरकार की नजर बनी हुई है. कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से एक टीम इन जिलों में भेजी गई है. शनिवार को केंद्र सरकार की टीम अलवर पहुंची. इस दौरान टीम के सदस्यों ने कहा कि अलवर में हालात बेहतर है और प्रशासन के इंतजाम नियम के हिसाब से पूरे हैं.
देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से सभी राज्यों में एक टीम भेजी गई है. इसका नेतृत्व जॉइंट सेक्रेटरी कर रहे हैं. अलवर में शनिवार को केंद्र सरकार की टीम पहुंची. इसमें सीनियर आईएएस राजीव ठाकुर, केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार डॉ. अक्षय धारीवाल और डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारी मौजूद रहे.
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार डॉ. अक्षय धारीवाल टीम ने राजगढ़ और मालाखेड़ा सहित जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के हालात देखें. इसके बाद अलवर के सर्किट हाउस में अधिकारियों की एक बैठक ली. इसमें जिला कलेक्टर आनंदी, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और जिले के अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
कोरोना को लेकर किए जा रहे प्रयास
जिले में कोरोना को लेकर प्रशासन की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में चर्चा की गई. तो वहीं कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास पर विस्तार से बात हुई. इस दौरान कोरोना वायरस सहित अन्य मुद्दों पर भी टीम ने फीडबैक लिया. स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार अक्षय धारीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकारों को मदद उपलब्ध कराने के लिए टीम बनाकर सभी राज्यों में भेजी गई है. राजस्थान में जोधपुर, जयपुर और अलवर का टीम की तरफ से असेसमेंट किया गया है.
जयपुर के बाद अलवर में टीम ने कोरोना को लेकर किए गए कार्यों को देखा. उन्होंने कहा कि अलवर में प्रशासन व सरकार की तरफ से सभी इंतजाम बेहतर किए गए हैं. लैब में कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच हो रही है. तो वहीं, मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त दवाइयां मौजूद है. जिले में कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था है.
पढ़ें-अलवर: सरकारी ब्लड बैंक में हुई रक्त की कमी, मरीजों को हो रही है परेशानी
उन्होंने कहा कि लंबे समय से देश में चल रहे कोरोना संक्रमण से लोग अब परेशान होने लगे हैं. ऐसे में कुछ लोग अब मास्क नहीं लगा रही हैं. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. क्योंकि कोरोना का संक्रमण कम नहीं हुआ है. जिन लोगों को अब तक कोरोना नहीं हुआ है. उनको आगे कोरोना का संक्रमण जगत सकता है. ऐसे में सभी लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. कच्ची बस्तियों में ज्यादा लोग लापरवाही कर रहे हैं.
धारीवाल ने कहा कि लगातार राज्य सरकार से उनका संपर्क प्रतिदिन बना हुआ है. राज्य सरकार के अधिकारियों से चर्चा करने के बाद ही उन लोगों ने जिलों का दौरा करना शुरू किया है. सरकार की तरफ से जांच के लिए जांच की जांच का सामान, जरूरी दवाएं सहित अन्य सभी जरूर की चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं. जरूरत के हिसाब से सभी सामान जिलों और राज्यों को उपलब्ध कराया जाएगा.