अलवर.नगर परिषद अलवर में विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कभी एक्सईएन और सभापति का विवाद तो अब सफाई निरीक्षक और सफाई जमीदार के बीच झगड़ा. बुधवार को सफाई निरीक्षक बाबूलाल गुप्ता पर सेक्टर 3 में एक सफाई जमीदार के साथ मारपीट और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप लगे हैं. जिसेक बाद सफाई कर्मचारी संघ की ओर से इस घटना के विरोध में नगर परिषद में नारेबाजी की गई. साथ ही आयुक्त सोहन सिंह नरूका को ज्ञापन भी दिया गया.
अलवर नगर परिषद में आए दिन नए तरह के विवाद के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले अलवर नगर परिषद में तैनात पूर्व आयुक्त और सभापति के बीच टेंडर को लेकर विवाद का मामला सामने आया था. इस बात को लेकर पूर्व आयुक्त ने सभापति पर हाथापाई करने का आरोप लगाया था. वहीं, सभापति की ओर से पूर्व आयुक्त के खिलाफ टेंडर में गड़बड़ी करने की शिकायत दी गई. इस मामले की जांच हुई और आयुक्त दोषी पाया गया. जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया है.
इसके बाद बुधवार को नगर परिषद में सफाई कर्मियों ने सफाई निरीक्षक पर मारपीट और अभद्र भाषा का आरोप लगाया. इसको लेकर सफाई कर्मियों ने नगर परिषद में धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. इसके बाद कमिश्नर को निरीक्षक को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया. दूसरी तरफ निरीक्षक ने सफाई कर्मियों पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है. ऐसे में सभापति और कमिश्नर की ओर से मामले की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं.