राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डंपर बैक करते समय चालक ने दो को कुचला, गुस्साए लोगों ने हाईवे जाम किया - राजगढ़ अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे

सिकंदरा मेगा हाईवे मार्ग स्थित टहला बाईपास चौराहे के पास डंपर के चालक ने डंपर को बैक लेते हुए चारपाई पर बैठे दो जनों को कुचल दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. नाराज लोगों ने आर्थिक सहायता और डंपर चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर मेगा हाईवे मार्ग पर जाम लगा दिया.

राजगढ़ अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे, Rajgarh dumper crushed

By

Published : Sep 22, 2019, 3:53 PM IST

राजगढ़ (अलवर). सिकंदरा मेगा हाईवे मार्ग स्थित टहला बाईपास चौराहे के पास पत्थरों से भरे डंपर के चालक ने डंपर को बैक लेते हुए चारपाई पर बैठे दो जनों को कुचल दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया.

डंपर को बैक करते करते चालक ने दो को कुचला

पुलिस ने दोनों के शवों को करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दो जेसीबी की मदद से डंपर के नीचे से निकाला. पुलिस ने दोनों शवों को को कब्जे में लेकर चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंः अधजले शव मामले में पुलिस का खुलासा...पत्नी ने पति की हत्या कर शव को दो दिनों तक बेड में छुपाए रखा

बता दें कि घटना से आक्रोशित गाड़ियां लुहारों और अन्य लोगों ने आर्थिक सहायता और डंपर चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर मेगा हाईवे मार्ग पर खाट और गाड़ा लगाकर जाम लगा दिया. सूचना पर एसडीएम केशव कुमार मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाइश कर करीब दो घंटे लगा जाम को खुलवाया.

पुलिस ने बताया कि रैणी तहसील क्षेत्र के गढ़ी सवाई राम गांव निवासी नैना सिंह गाड़िया लुहार ने मामला दर्ज कराया कि उसका चाचा शंकर सिंह अपने गांव गढ़ी सवाईराम से राजगढ़ कस्बे के टहला बाईपास चौराहे के पास स्थित उनके रिश्तेदार पप्पू गाड़िया लुहार के गाडे पर शनिवार को काम से आया था.

पढ़ेंः अलवर के बानसूर में 8 दिवसीय भागवत पुराण का आयोजन

दोनों गाडे के पास चारपाई पर बैठ कर बात कर रहे थे. वहीं रात करीब आठ बजे के वेदांता हॉस्पिटल की तरफ से चालक डंपर को पीछे तेज गति से लाया और चारपाई पर चढ़ा दिया. जिससे उसके चाचा शंकर और रिश्तेदार जीतू की मौके पर ही मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details