अलवर.गुजरात में बने मिट्टी के बर्तन अलवर के लोगों की पहली पसंद होते हैं. गुजरात में बनने वाले ये मटके स्थानीय मटकों से बिल्कुल अलहदा हैं. इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इन मटकों को डिजाइन किया गया है. इन मटकों में पानी निकालने के लिए मटके में हाथ नहीं डालना पड़ता है. क्योंकि मटकों के नीचे टैब लगी हुई है जिससे आप पानी निकाल सकते हैं. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा भी नहीं होता. गुजराती मटकों के अलग-अलग रेट हैं. छोटे मटके 150 रुपए में तो बड़े मटकों का रेट 200 रुपए है. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने गुजराती मटकों की डिमांड कम कर दी है.
मटका व्यवसाय साल में 4 महीने ही ज्यादा चलता है. लेकिन कोरोना वायरस के बाद लगे लॉकडाउन ने मटका व्यवसाय को पूरी तरह से चौपट कर दिया. ईटीवी भारत के साथ बातचीत में मटका दुकानदारों ने बताया कि गुजरात में बने मटके लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं, लेकिन इनकी बिक्री कम हो रही हैं क्योंकि लोग कोरोना के भय से खरीददारी करने बाजारों में कम निकल रहे हैं.