अलवर.शहर में लंबे समय से नया जिला बनाने की मांग उठ रही है. अलवर में 11 विधानसभा और तीन लोक सभा क्षेत्र लगते हैं. ऐसे में बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने चंडीगढ़ की तर्ज पर एक नया जिला बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के (MLA baljeet yadav demanded new district in Alwar) सामने रखा है. वहीं मुख्यमंत्री ने भी इस संबंध में आश्वासन देते हुए जल्द ही सकारात्मक फैसला लेने की बात कही है.
अलवर जिला अन्य जिलों की तुलना में बड़ाःअलवर जिला अन्य जिलों की तुलना में बड़ा है. इसे प्रदेश की औद्योगिक राजधानी भी कहा जाता है. यहां छोटी और बड़ी मिलाकर 25 हजार औद्योगिक इकाइयां हैं. बानसूर, बहरोड़, भिवाड़ी और नीमराणा के लोगों को सरकारी कार्यों के लिए अलवर के चक्कर अक्सर लगाने पड़ते हैं. अलवर शहर से इन विधानसभाओं की दूरी 70 से 80 किलोमीटर के आसपास है. इसलिए लंबे समय से भिवाड़ी, बहरोड़, नीमराना में से कोई एक जिला बनाने की मांग उठ रही है. वहीं दूसरी तरफ कोटपुतली को भी एक अलग जिला बनाने की मांग उठी (demand of news district in Alwar ) है. इस मुद्दे को लेकर हो रहे विवाद के चलते यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है.
अलवर में नया जिला बनाने की मांग पढ़ें.विधानसभा में फिर उठी नए जिले बनाने की मांग
नया जिला बनाने का रखा प्रस्तावःइस मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर नेता आपस में इस बात को सुलझा लें, तो नया जिला बन सकता है. ऐसे में बहरोड विधायक बलजीत यादव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. विघायक ने चंडीगढ़ की तर्ज पर सोतानाला और पनियाला मोड़ की जमीन को शामिल करते हुए नया जिला बनाने का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने कहा कि नए जिले के लिए 1000 बीघा जमीन सरकारी कार्यालयों के लिए चाहिए. भिवाड़ी, नीमराणा, बहरोड़ और बानसूर क्षेत्र में इतनी जमीन नहीं है. जबकि सोतानाला व पनियाला मोड़ क्षेत्र में जमीन (demand of news district in Alwar )मौजूद है.
कामकाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा अलवरः विधायक बलजीत यादव ने कहा कि नए जिले के लिए उन्होंने कोटपुतली विधायक और बानसूर के विधायक से भी बातचीत की है. नया जिला बनने से क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा. साथ ही क्षेत्र का बेहतर विकास भी हो सकेगा. उन्होंने कहा कि लोगों को अपने कामकाज के लिए अलवर नहीं जाना पड़ेगा. मुख्यमंत्री के अनुसार अगर इस मुद्दे पर विवाद खत्म हो, तो नया जिला बन सकता है.
नए जिले में क्या होंगे शामिलःनए जिले में बहरोड़, भिवाड़ी, नीमराणा, बानसूर, तिजारा को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा भिवाड़ी में एसपी ऑफिस है साथ ही एडीएम, सेल्सटैक्स, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का ऑफिस भी भिवाड़ी में है. इस लिहाज से भिवाड़ी को जिला बनाया जा सकता है.