अलवर. नशे के खिलाफ युवाओं में चेतना जागृत करने के लिए 15 अगस्त के अवसर पर पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर की ओर से एक रथ रवाना किया गया. इस रथ को पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम और जिला कलेक्टर आनंदी ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में हरी झंडी दिखाकर रवाना की. यह रथ पूरे अलवर जिले में नशा करने वालों लोगों को नशे से होने वाले घातक दुष्परिणाम के बारे में जागरूक करेगा.
युवाओं को जागरुक करने के लिए रथ रवाना इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि हमारा विकासशील देश है और देश को विकसित राष्ट्रों में तभी शामिल कर सकते हैं, जब युवा वर्ग नशे को छोड़कर अपनी उर्जा रचनात्मक कार्यों में लगाएं. उन्होंने कहा कि नशा किसी भी तरह का हो, युवा वर्ग के लिए बहुत ज्यादा घातक है.
अगर कोई मोरल नशा भी कर रहा है, तो समाज को कमजोर कर रहा है. आज का हर वर्ग नशे में डूबा हुआ है, चाहे महिला हो या पुरुष, बच्चे हो या बुजुर्ग सभी नशे के आदी हैं और ना जाने कितने परिवार नशा करने की वजह से बर्बाद हो चुके हैं. नशा हर वर्ग के लोगों के लिए बहुत ही घातक है.
पढ़ें-पुलिस मुख्यालय में डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने किया ध्वजारोहण, सफाई कर्मचारियों को मिठाई देकर की हौसला अफजाई
उन्होंने नशे के खिलाफ एक पोस्टर का विमोचन भी जिला कलेक्टर आनंदी और अधिकारियों के साथ मिलकर किया. इस अवसर पर अन्य अधिकारी भी पुलिस अधीक्षक के साथ और जिला कलेक्टर के साथ मौजूद थे और सभी ने पोस्टर का प्रदर्शन किया.