राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर...मौत - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

अलवर में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां एक तेज गति से आ रही कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे वह घायल हो गया. आनन-फानन में घायल को चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. वहीं मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Death in alwar road accident, अलवर सड़क हादसे में मौत
कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

By

Published : Jan 5, 2021, 1:10 PM IST

अलवर. जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे पर सोहनपुर पुलिया के पास तेज गति में आ रही कार ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी सूचना आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को दी और घायल को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

सामान्य चिकित्सालय चौकी द्वारा शव को सोमवार रात अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां मंगलवार सुबह परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

जिले के मालाखेड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक राजकमल ने बताया कि मृतक चरण सिंह इंदरगढ़ का रहने वाला था, जो अलवर शहर किसी काम से आया हुआ था और शाम को वापस घर जाते समय अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे पर सोहनपुर पुलिया के पास मेहंदीपुर बालाजी की तरफ से तेज गति में आ रही कार ने बाइक सवार चरण सिंह को टक्कर मार दी. जिससे वह घायल हो गया. जिसे आसपास के लोगों द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया.

पढे़ं-झुंझुनू: बर्थडे पार्टी में DJ की धुन पर हर्ष फायरिंग...Video Viral

जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. शव को सोमवार रात ही मोर्चरी में रखवा दिया गया और मंगलवार सुबह थाना पुलिस द्वारा परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस द्वारा मौके से कार चालक को पकड़ लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details